घंटाघर पर स्मार्ट सिटी के कार्यो का एक और नज़ारा


घंटाघर पर स्मार्ट सिटी के कार्यो का एक और नज़ारा

इससे पूर्व 31 जनवरी और 16 जनवरी को भी सीवरेज का फव्वारा फुट पड़ा था

 
smart city work

उदयपुर 12 फ़रवरी 2022 । झीलों की नगरी के नाम से विख्यात उदयपुर में एक ओर जहाँ पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न योजनाएँ बनाई जा रही है वहीँ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर को स्मार्ट बनाने की कवायद जोर शोर से चल रही है।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर में किये जा रहे सीवरेज काम की एक ओर बदबूदार तस्वीर आज देखने को मिली जहाँ घण्टाघर पर अचानक हॉल में से तेज स्पीड से पानी निकलने लगा और लगभग 50 से अधिक दुकानों के बाहर रखे 200 जोड़ी से अधिक जूते बह गये। 

इससे पहले भी गत 31 जनवरी को उदयपुर के मोती चौहट्टा क्षेत्र में एक बार फिर सीवरेज का बदबूदार फव्वारा फुट पड़ा था। जबकि 16 जनवरी को भी घंटाघर के जड़ियो की ऑल के समीप इसी तरह बदबूदार फव्वारा छूट पड़ा था

सीवरेज के नाम पर खुदी सड़को से जहाँ लोग परेशान है वहीं सीवरेज के काम के बाद बार-बार पाइप का  यू फुट कर फव्वारा छूटना काम पर सवालिया निशान खड़ा करता है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal