उदयपुर पहुंची सोनिया गांधी, मुख्यमंत्री गहलोत पहुंचे स्वागत करने


उदयपुर पहुंची सोनिया गांधी, मुख्यमंत्री गहलोत पहुंचे स्वागत करने

डबोक एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर में सवार होकर कोडियात रोड हैलीपेड तक पहुंची

 
soniya

उदयपुर 13 मई 2022 । कांग्रेस के तीन दिवसीय नव संकल्प चिंतन शिवर का आगाज़ आज से शुरु हो गया। इस चिंतन शिवर में कांग्रेस पार्टी के तमाम बड़े नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी हो गया हैं। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी सुबह करीब 11 बजे प्लेन से उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पहुंची। 

soniya

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत डबोक एयरपोर्ट पर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को रिसीव करने पहुंचे। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अंबिका सोनी उनके साथ हेलीकाप्टर द्वारा कोडियात स्थित हैलीपेड पर पहुंची। जहां उनके स्वागत के कांग्रेस नेता प्रदेश प्रभारी अजय माकन, रघुवीर मीणा, सचिन पायलट, ममता भूपेश अन्य तमाम नेता रिसीव करने पहुंचे।  कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोडियात स्थित हैलीपेड से रवाना होकर ताज अरावली पहुंचे। 

चेतक एक्सप्रेस से पहुंचे राहुल गांधी

राहुल गाँधी आज चेतक एक्सप्रेस से सुबह उदयपुर सिटी स्टेशन पहुंचे जहाँ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के भारी हुजूम उनके स्वागत पर उमड़ पड़ा तो प्रियंका गाँधी सुबह आठ बजे डबोक स्थित महाराणा हवाई अड्डे  पर पहुंची। राजस्थानी अंदाज में उनका स्टेशन पर स्वागत हुआ। 15 मई तक तीन दिन चलने वाले इस शिविर में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस के तमाम बड़े नेता शामिल होने के लिए उदयपुर पहुंच रहे हैं। 

priyanka

आज से आगाज़ हो रहा है नव संकल्प चिंतन शिविर का

उदयपुर में 13 से 15 मई तक कांग्रेस पार्टी का नव संकल्प चिंतन शिविर चलेगा जिसमें कई प्रस्ताव पेश हो सकते हैं। इस शिविर में वर्किंग कमेटी के सदस्य, सांसद, राज्यों के प्रभारी, महासचिव, प्रदेश अध्यक्ष, विधायक दल के नेता और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि चिंतन शिविर से पहले कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होगी। पार्टी की आलाकमान सोनिया गांधी ने वरिष्ठ नेताओं की छह कमेटी बनाई है, जिसका काम शिविर से पहले सभी विषयों पर प्रस्ताव तैयार करना है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal