उदयपुर 5 अगस्त। राजस्थान राज्य सूचना आयोग आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण हेतु प्रतिबद्ध है। मुख्य सूचना आयुक्त डी बी गुप्ता ने शुक्रवार को सर्किट हॉउस में प्रेस वार्ता को संबोधित कर राजस्थान राज्य सूचना आयोग द्वारा शनिवार को उदयपुर में आयोजित होने वाली विशेष अदालत की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 6 अगस्त को प्रातः 10 बजे से कलेक्ट्रेट में विशेष अदालत शिविर का आयोजन कर सूचीबद्ध प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट और जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के आग्रह पर राजस्थान राज्य सूचना आयोग इस प्रकार की विशिष्ट अदालत का आयोजन जयपुर से बाहर पहली बार उदयपुर में करने जा रहा है।
301 अपीलें विशिष्ट अदालत में सुनवाई हेतु सूचीबद्ध
मुख्य सूचना आयुक्त ने बताया कि 1 जनवरी 2022 को आयोग में उदयपुर संभाग के 6 जिलों उदयपुर , बांसवाडा, चित्तौडगढ, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ एवं राजसमन्द की कुल 980 द्वितीय अपीले लम्बित थी तथा माह जून 2022 के प्रथम सप्ताह तक 254 अपीलें आयोग में और प्राप्त हुई जिनमें से आयोग में नियमित सुनवाई की जाकर कुल 615 अपीलों का निस्तारण किया गया है। उदयपुर संभाग में लम्बित अपीलों को और कम करने तथा त्वरित न्याय की प्रतिबद्धता के चलते आयोग द्वारा नवाचार करते हुए प्रथम बार संभाग स्तरीय विशिष्ट अदालत शिविर का आयोजन संभाग मुख्यालय पर किया जा रहा है। शिविर में कुल 301 अपीलों को विशिष्ट अदालत में सुनवाई हेतु सूचीबद्ध किया गया है। जिसमें से कुल 4 अदालतों में 237 अपीलों की सुनवाई की जाएगी।
प्रति माह लगभग 1450 प्रकरणों का निस्तारण कर बनाया कीर्तिमान
1 जनवरी 2021 को आयोग में कुल 15803 द्वितीय अपीले लम्बित थी। उसके पश्चात् माह जुलाई 2022 तक 17270 अपीले और रजिस्टर्ड हुई। कोरोना के चलते सूचना आयोग में तकरीबन 105 दिवसों में सुनवाई स्थगित रही परंतु इस अवधि के दौरान डाक से नये प्रकरण दर्ज होते रहे। आयोग में वर्तमान मुख्य सूचना आयुक्त व आयुक्तगणों की टीम के 19 माह के कार्यकाल में 15 माह 15 दिन ही समस्त कोर्ट संचालित हुई। इस दौरान अथक प्रयासों से कुल 22014 द्वितीय अपीलों का निस्तारण किया गया। फलस्वरूप 11059 द्वितीय अपीलें शेष रह गयी है। उन्होंने बताया कि राजस्थान सूचना आयोग में प्रतिमाह औसतन 1000 नये प्रकरण दर्ज हो जाते है। इस कार्यकाल में प्रति माह लगभग 1450 प्रकरणों का निस्तारण किया गया जो कि आयोग में एक नया कीर्तिमान है।
पूर्व में जयपुर में आयोजित हो चुकी विशिष्ट अदालतें
इससे पूर्व राज्य सूचना आयोग में नवाचार करते हुए जयपुर में तीन विशिष्ट अदालतों का आयोजन किया जिसमें नगर निगम जयपुर, जयपुर विकास प्राधिकरण एवं शिक्षा विभाग में लम्बित अपीलों की सुनवाई की जाकर कुल 1019 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। नवाचार के क्रम में सूचना आयोग द्वारा ऑनलाईन पोर्टल पर द्वितीय अपील व परिवाद दर्ज किये जाएंगे। साथ ही सूचना आयोग द्वारा अपने समस्त पत्राचार अब सरकार के स्पीड पोस्ट द्वारा प्रेषित किया जाएगा। इसका विधिवत आरंभ 25 फरवरी 2022 को हो चुका है।
अदालत संख्या 4 में सुनवाई स्थगित
अदालत संख्या 4 में अपरिहार्य कारणों से सुनवाई स्थगित की गई है। जिसकी कॉजलिस्ट में अंकित 64 अपीलों की सुनवाई दिनांक 26 अगस्त 2022 को जयपुर में आयोजित की जाएगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal