फतहसागर में फिर से शुरु हुई स्पीड बोट


फतहसागर में फिर से शुरु हुई स्पीड बोट

यूआईटी ने रेस्क्यू बोट में सुधार करने तक स्पीड बोट संचालन रोक दिया था

 
speed boat

मुबंइया बाजार से बोटों का संचालन अभी शुरु नहीं हुआ हैं

फतहसागर झील में अब पर्यटक फिर से स्पीड बोट का लुत्फ उठा सकेंगे। फतहसागर झील में रविवार से स्पीड बोट का संचालन फिर से शुरु हो गया हैं। रेस्क्यू बोट में सुधार के बाद यूआईटी ने शनिवार को ही इसके संचालन के आदेश दे दिए थे, लेकिन ठेका कंपनी ने रविवार से संचालन शुरु किया। 

मुबंइया बाजार से बोटों का संचालन अभी शुरु नहीं हुआ हैं। बता दे कि 28 फरवरी को 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती स्पीड बोट मछली के जाल में फंसकर बंद हो गई थी। ऑपररेटर और 3 पर्यटकों की सांसे अटक गई थी। यूआईटी की जांच कमेटी ने रिपोर्ट दी थी कि रेस्क्यू बोट का इंजन क्षमता से कम का हैं। इसमें फास्ट इंजन जरुरी हैं। यूआईटी ने रेस्क्यू बोट में सुधार करने तक स्पीड बोट संचालन रोक दिया था। 

 

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub