फतहसागर में पानी के बीच ख़राब हुई स्पीड बोट

फतहसागर में पानी के बीच ख़राब हुई स्पीड बोट

क़रीब 10 मिनट तक अटकी रही बोट में सवार यात्रियों की साँसे

 
boat

उदयपुर 28 फ़रवरी 2022 । झीलों की नगरी से विख्यात लेकसिटी के अत्यंत महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल ऐतिहासिक फतहसागर झील में आज दोपहर स्पीड बोट में सवार 5-6 लोगो की साँसे उस वक्त हलक में अटक गयी जब बीच पानी में स्पीड बोट ख़राब हो गई। करीब 10 मिनट के बाद दूसरी बोट के सहारे उसमें सवार लोगों को किनारे पर लाया गया। 

इस बीच करीब 10 मिनट तक बोट में सवार लोग पानी के बीच ही अटके रहे। बोट संचालक द्वारा अन्य बोट भेज बोट व उसमें सवार 5 से 6 लोगों को बाहर लाया गया। गनीमत रही की कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई। 

वर्तमान में फतेहसागर झील में मोती मग़री के सामने स्थित यश अम्यूजमेंट नामक बोट संचालक द्वारा ही बोट संचालन करवाया जा रहा है। पिछले दिनों इसी झील में मुम्बईया बाजार के यहाँ से संचालित बोट संचालन का नया ठेका जोधपुर की एक कंपनी को दिया गया था ओर दो दिन बाद ही बोट झील में पलटने के बाद यूआईटी ने आगामी आदेश तक इसके संचालन पर रोक लगा दी थी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal