geetanjali-udaipurtimes

सामाजिक रिश्तों की कहानी ‘हँसुली’ का मंचन

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर

 | 

उदयपुर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से आयोजित मासिक नाट्य संध्या ‘रंगशाला’ में रविवार को मंचित नाटक ‘हंसूली’ में सामाजिक और पारिवारिक रिश्तों को दर्शाया गया।

hansuli

शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में आयोजित रंगशाला में राजकुमार शाह द्वारा लिखित और निर्देशित नाटक ‘हँसुली’ का मंचन किया गया। ‘‘हंसुली’’ नाटक का कथासार नाटक ‘‘हँसुली’’ सामाजिक और पारिवारिक रिश्तों पर भौतिकता के उस रंग रोगन को दर्शाता है जिससे आज परिवार में आपसी रिश्ते तार तार हो रहे है। 

hNsuli

‘‘हँसुली’’ - सिर्फ एक आभूषण नहीं वरन परिवार की सत्ता का सूचक भी है। इसीलिए माया अपनी सास चिन्ता से उसे किसी भी दशा में पाना चाहती है, क्योंकि वह परिवार की परम्परा, मान सम्मान और संस्कारों का प्रतीक है। माया की छटपटाहट उसी पारिवारिक विरासत को सहेजे रखने की है। परन्तु अगली पीढा भर रह जाते है। नाटक अपने कथ्य में भारतीय परिवारों में भौतिकता के कारण आयी मूल्यों की गिरावट को सहजता से अभिव्यक्त करता नजर आया। प्रस्तुति में कलाकारों का तारतम्य तथा संवाद अदाश्गी दर्शकों को खूब भाई वहीं कई दृश्य हृदय स्पर्शी बन सके।

hansuli

नाटक के कलाकारों में स्वयं राजकुमार शाह ने कथा वाचक केी भूमिका का निर्वाह किया एक अन्य अभिनेत्री रिम्पी वर्मा ने माया के किरदार को बखूबी निभाया। कलाकार नवीन चन्द्रा ने बांके, राजन झाव शुभम ने गौरव, सुनील कुमार-चंदन, निवेदिता पाण्डेय-लीला, शीला व चिन्ता का किरदार, रितिका सिंह- मंजू, माधुरी वर्मा-नन्दा, अर्पिता मिश्रा-ग्रामवासी एवं गायकवृंद, रूप नारायन निषाद-भालेा काका, वैभव बिन्दुसार-कोरस/ग्रामवासी एवं गायकवृंद, अभिषेक कुमार गुप्ता-गायकवृंद एव हारमोनियम वादन का अभिनय सराहनीय रहा।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal