आरएनटी मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने चुनाव की मांग को लेकर किया प्रदर्शन


आरएनटी मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने चुनाव की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

छात्रों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है कि अगर चुनाव नहीं होते हैं तो वह लगातार धरना प्रदर्शन जारी रहेगा

 
RNT MEDICAL COLLEGE

उदयपुर 24 अगस्त 2022 । आरएनटी मेडिकल कॉलेज मे चुनाव नहीं कराने को लेकर छात्रों ने जिला कलेक्ट्री के बाहर प्रदर्शन कर छात्र संघ चुनाव कराने की मांग की है। छात्रों ने कलेक्ट्री परिसर के बाहर नारेबाजी करते हुए उग्र प्रदर्शन किया और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।  

छात्रों का कहना था कि आरएनटी मेडिकल कॉलेज द्वारा चुनाव नहीं करवाए जा रहे हैं जिससे छात्रों में भारी आक्रोश है। नामांकन के दिन किसी भी छात्र ने नामांकन नहीं भरे थे इस बात को लेकर पुलिस प्रशासन चुनाव नहीं करवा रहा है।  

RNT

छात्रों का कहना था कि जिस दिन नामांकन थे उस दिन उनके एचओडी मौजूद नहीं थे और उनके हस्ताक्षर बिना नामांकन नहीं भर सकते हैं इसलिए वह नामांकन नहीं भर पाए। ऐसे में छात्रों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है कि अगर चुनाव नहीं होते हैं तो वह लगातार धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal