स्वर लहरी ने मनाया अपना पंचम स्थापना दिवस

स्वर लहरी ने मनाया अपना पंचम स्थापना दिवस

सदाबहार नगमों से गूँज उठा हॉल

 
swar lahri

उदयपुर। स्वर लहरी समूह ने सरदारपुरा स्थित कुंभा भवन में पांचवां स्थापना दिवस संगीतमय कार्यक्रमों के साथ मनाया। इस अवसर पर सदस्याओं द्वारा दी गई सदाबहार नगमों की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये।

चेयर पर्सन श्रीमती पुष्पा कोठारी ने बताया कि समारोह मुख्य अतिथि गज़ल गायक डॉ. प्रेम भण्डारी, विशिष्ठ अतिथि फैय्याज खां, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी दिनेश कोठारी थे। उन्होंने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि संगीत में कोई जात पात नहीं, यह तो रूह की रिज़ा है।

संयोजक पुष्पा लोढ़ा ने बताया कि कुम्भा संगीत परिषद में हर माह की 7 तारीख को संगीत गुरु फैयाज़ खान एवं तबला वादक सूरज के मार्गदर्शन में विभिन्न विधाएं ग़ज़ल, सूफ़ी, भक्ति, शास्त्रीय, राजस्थानी, देशभक्ति आदि सिखाई जाती है।

समारोह का आगाज़ दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ. सितार पर गायत्री मन्त्र रतन पामेचा ने प्रस्तुत किया। तत्पश्चात सुरभि धीग एवं ग्रुप द्वारा हर हर शम्भू, रेखा मेहता एवं ग्रुप द्वारा थीम सॉन्ग, रेखा जैन एवं ग्रुप द्वारा बोल ना हल्के हल्के, सुषमा अग्रवाल एवं ग्रुप द्वारा लागा चुनरी में दाग, पुष्पा लोढ़ा एवं ग्रुप द्वारा काँटों से खींच के ये आँचल, मंजु भानावत एवं ग्रुप द्वारा बाबा मैं तेरी मल्लिका.., उर्वशी सिंघवी एवं ग्रुप द्वारा मनवा लागे रे, चन्द्रकांता मेहता एवं ग्रुप द्वारा मेरा रंग दे बसंती चोला.., ख़ुशी कोठारी एवं ग्रुप द्वारा ओ पालनहारे...., अरुणा सियाल एवं ग्रुप द्वारा चमचम चमके चुंदरी..., शिवा तलेसरा एवं ग्रुप द्वाराखोया खोया चाँद..., नंदिनी बक्षी एवं ग्रुप द्वारा मोहे पनघट पे...., आशा कोठारी एवं ग्रुप द्वारा मत कर माया का अभिमान...., अल्का बक्षी एवं ग्रुप द्वारा कव्वाली की प्रस्तुति..., वन्देमातरम कोर ग्रुप आदि ने अपनी प्रस्तुतियाँ दे कर संगीत को जीवंत कर दिया।  

संचालन पुष्पा लोढ़ा एवं उर्वशी सिंघवी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सह संयोजक सुरभि धीग ने किया। कार्यक्रम में डॉ. विमला धाकड़, बेला जैन, रेखा मेहता, सविता कोठारी, मधु मुनेत, मंजु भानावत, मंजु सरूपरिया आदि का विशेष सहयोग रहा। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में लगभग 140 सदस्यों की उपस्थित रही। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal