बडगांव में पागल बन्दरों का आंतक, बच्चों में खौफ स्कूल जाना छोड़ा

बडगांव में पागल बन्दरों का आंतक, बच्चों में खौफ स्कूल जाना छोड़ा

वानर परिवार को पकड़ने को लेकर जिला कलेक्टर दिया 

 
a

दिनांक 14 दिसंबर 2022 ग्राम पंचायत बडगांव के गांव कटारा में मुख्य गांव के आसपास के क्षेत्र व खेतों में वानर परिवार ने पिछले कई दिनो से आंतक मचा रखा है। पिछले 6 दिनो में गांव के महिला व पुरुषों पर हमला कर घायल कर दिया गया। हिसंक बन्दरों से कटारा गांव वासियो में खौफ का माहौल है लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे है। बच्चो ने स्कूल जाना छोड दिया है। खेतो में गेंहु की फसल बोने का समय है किसान खेतो में गेंहु की फसल को बोने के लिये नही जा पा रहे है। 

कटारा गांव में वानरों के हमले से भागुडी बाई व उसके पोते तरूण कुम्हार , भैरूलाल सुथार के हाथ में 3 टांके लगे, दलपतसिंह देवड़ा के पैर मैं 8 टांके लगे, नारायण सुथार, लक्ष्मणसिंह चौहान व उनकी पत्नी पर हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया एवं गांव की ममता सुथार पर हमला किया पर उसने भाग कर अपनी जान बचाई। कटारा गांव वासियों ने समाजसेवी टीटू सुथार के नेतृत्व मैं गांव वासियों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रभा गोतम से मिल कर ज्ञापन देते हुए कहा की कटारा के आसपास निवास करने वाले ढाणियो व राहगिरो व किसानो, स्कूली बच्चो को आने जाने में मुसीबतो का सामना करना पड़ रहा है और सहमें हुए है।

ग्रामवासियों के साथ में कोई बड़ी घटना घटे उससे पहले ही उचित कार्यवाही करवाते हुए क्षेत्र में वानर परिवार के पकडने के लिये पिन्जरे अथवा ट्रेंकुलाइजर से पकड़ा जाये जिससे कोई बडी जनहानी से बचा जा सकें। सम्बन्धित विभाग को इस कार्य को करने के लिये पाबन्द करने को कहा ए़डीएम  ने ग्रामवासियों के सामने ही संबंधित अधिकारी को फोन पर इस समस्या को जल्द सुलझाने को कहा। इस अवसर पर पूर्व वार्डपंच प्रेम शंकर सुथार, मगन सुथार, हेमेंद्र सिंह,हिम्मत सिंह चौहान,दुर्गाशंकर सुथार,विमल सुथार आदि ग्रामवासी उपास्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal