फरवरी माह में उदयपुर पहुंचे 77300 पर्यटक

फरवरी माह में उदयपुर पहुंचे 77300 पर्यटक

 
t

जनवरी और फरवरी के दो महीनों में 1 लाख 48 हजार 550 देशी पर्यटक पहुंचे उदयपुर 

देश दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर नीली झीलों का शहर उदयपुर देसी और विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ हैं। इस बार फरवरी महीने में 77300 देसी पर्यटक उदयपुर घूमने आए। पर्यटन विभाग की ओर से जारी की गए आकड़ों के अनुसार फरवरी महीने में 77300 देसी पर्यटक जबकि 1185 विदेशी पर्यटक यहां घूमने आए हैं। ऐसे में जनवरी और फरवरी के दो महीनों में 1 लाख 48 हजार 550 देशी पर्यटक उदयपुर पहुंचे हैं। जनवरी के महीने में जहां देसी पर्यटक 71250, वहीं 1255 विदेशी पर्यटक उदयपुर आए। जबकि फरवरी के महीने में 1185 विदेशी पर्यटक उदयपुर आए।  इससे पहले 2021 में 75890, 2020 में 73875, 2019 में 61208, 2018 में 55190 और 2017 में 49832 पर्यटक उदयपुर आए थे।

पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि देसी और विदेशी पर्यटक देश के कोने-कोने से टूरिस्ट झीलों की नगरी का लुत्फ उठाने के लिए यहां पहुंचे हैं। जनवरी और फरवरी में सर्दियों की छुट्टियां बिताने के लिए देसी-विदेशी सैलानी भारी संख्या में उदयपुर का रुख कर रहे हैं। ऐसे में उदयपुर की झीलें और पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलज़ार हैं।  

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal