नगर निगम की टाउन वेंडिंग कमेटी का निर्वाचन कार्यक्रम निर्धारित

नगर निगम की टाउन वेंडिंग कमेटी का निर्वाचन कार्यक्रम निर्धारित

इसके तहत 10 स्ट्रीट वेण्डर्स प्रतिनिधियों का निर्वाचन कराया जाएगा

 
UMC

उदयपुर 14 नवंबर 2022 । स्वायत शासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार उदयपुर नगर निगम के लिए टाउन वेंडिंग कमेटी का गठन किया जाना है। इसके तहत 10 स्ट्रीट वेण्डर्स प्रतिनिधियों का निर्वाचन कराया जाएगा।

टाउन वेंडिंग कमेटी सदस्य चुनाव एवं निर्वाचन अधिकारी व एडीएम सिटी प्रभा गौतम ने बताया कि इसके लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन व चस्पानगी सोमवार को कर दी गई है। नामांकन भरने की तिथि 24 नवंबर को सुबह 11 से 3 बजे तक रहेगी, नामांकन पत्रों की जांच 25 नवंबर को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक तथा नाम वापसी इसी दिन दोपहर 2 बजे शाम 5 बजे तक हो सकेगी। चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन 25 को ही समीक्षा पश्चात किया जाएगा।  

चुनाव चिन्हों का आवंटन 25 को अंतिम सूची के प्रकाश के बाद होगा। मतदान यदि आवश्यक हुआ तो 2 दिसंबर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा और मतगणना 3 दिसंबर सुबह 9 बजे से होगी और मतगणना के तुरंत पश्चात परिणामों की घोषणा की जाएगी। इस सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के तहत मतदान फतह स्कूल में होगा जबकि शेष सभी गतिविधियां नगर निगम के पार्षद सभागार में संपादित होगा।

उन्होंने यह भी बताया कि इस निर्वाचन प्रक्रिया के तहत नाम निर्देशन पत्र निर्धारित अवधि में अभ्यर्थी द्वारा स्वयं व्यक्तिशः या उसके प्रस्तावक या समर्थक द्वारा निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत किया जा सकेगा। नाम निर्देशन पत्र के साथ 2000 रुपये प्रतिभूति राशि जमा करानी होगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal