उदयपुर 14 मार्च 2022। श्री कोलपोल व्यापार संघ उदयपुर के सदस्य दीपक मेहता द्वारा ब्याज से परेशान होकर कल शाम को जान देने पर आज व्यापार संघ के सभी पदाधिकारी तथा सदस्य आक्रोशित हो गए एवं भाजपा नेता एवं कोलपोल व्यापार संघ संरक्षक डॉ. जिनेंद्र शास्त्री के नेतृत्व में महाराणा भोपाल चिकित्सालय की मोर्चरी में 3 घंटे तक जमकर प्रदर्शन किया।
पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की गई पुलिस प्रशासन द्वारा 48 घंटे का समय देने के आग्रह पर प्रदर्शन समाप्त किया गया। डॉ. शास्त्री ने कहा कि यदि तय समय अनुसार कार्रवाई नहीं की गई तो व्यापार संघ ने अभी तो सिर्फ कोलपोल बंद करवाया है फिर घंटाघर, बड़ा बाजार, मालदास स्ट्रीट, सिंधी बाजार, जगदीश चौक और पूरा क्षेत्र बंद करवाएंगे।
इस प्रदर्शन में व्यापार संघ के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश चित्तौड़ा, कपड़ा व्यापार संघ अध्यक्ष मदन सिंघटवाडिया, महामंत्री दीपक जैन, पार्षद रुचिका चौधरी, समाजसेवी गोपाल नागर, उपाध्यक्ष राजू पोरवाल, सह मंत्री इरशाद चैनवाला, राजेंद्र पोरवाल, सुशील कंठालिया, मनोज मराठा, चांदमल सोनी, विशाल धर्मावत, भरत जैन, सुनील जैन, जय पोरवाल, योगेश सोनी, अनिल सोनी, हरीश सोनी, आशीष सोनी, अभिनव कोठारी, करण सिंह, नवल सिंह, विजय मेहता आदि मौजूद थे।
घटना से पत्नी व बहन इतनी आहत हुई की बहन तो बेहोश हो गई, जिसे बाद में भाजपा नेता डॉ जिनेंद्र शास्त्री की गाड़ी में इमरजेंसी में दिखाया गया।
मौके पर छावनी में तब्दील हुआ क्षेत्र
व्यापारी एवं परिवार जन इतने आक्रोशित थे की मोर्चरी के बाहर 6 थानों के सीआई तैनात कर दिए गए साथ ही जब डिप्टी साहब ने सभी को नजदीक आने के लिए कहा तो व्यापारी इस बात पर अड़ गए कि आप हमें बात करने यहां आयें, हम वह नहीं आएंगे, तब जैसे-तैसे मामला शांत हुआ और ब्याज माफिया महिला को पकड़ने के लिए टीम बना दी गई।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | WhatsApp | Telegram | Signal