केंद्र सरकार ने रेल बजट में मेवाड़ को बड़ी सौगात दी है। उदयपुर-अहमदाबाद आमान परिवर्तन के लिए 363 करोड़ दिए हैं। 268 करोड़ रुपए लाइन बिछाने के लिए और 95 करोड़ रुपए विद्दुतीकरण के लिए दिए गए हैं। बजट में मिली राशि से संसदीय क्षेत्र में हो रहे कार्यों को गति मिलेगी, और जो कार्य चल रहे है वह जल्द ही पुरे हो जाएंगे। बता देे कि रेलवे ने उदयपुर-अहमदाबाद ट्रेक पर ब्रॉडगेज ट्रेन चलाने की डेडलाइन अप्रैल 2023 दे रखी हैं।
बजट में मिली ये सौगातें
नीमच-बड़ीसादड़ी 48 किमी नई लाइन के लिए 50 करोड़
मावली-बड़ीसादड़ी, उदयपुर-उमरड़ा आमान परिवर्तन कार्यों के लिए 52 करोड़ रुपए मंजूर
उदयपुर-मावली-अजमेर 294 किमी विद्दुतीकरण के लिए 43 लाख
मावली-बड़ीसादड़ी 82 किमी विद्दुतीकरण के लिए 25.24 करोड़ मंजूर
चित्तौड़गढ़-उदयपुर सिटी के बीच नए रेलपथ के लिए 1.10 करोड़
मावली-मारवाड़ 10 किमी नए रेलपथ 1 करोड़
चंदेरिया-नीमच रेलपथ नवीनकरण के लिए 4.10 करोड़
अजमेर से चित्तौड़गढ़ और उदयपुर के बीच रेलवे अंडपास के लिए 30 लाख
अजमेर-चित्तौड़गढ़ नए रेलपथ के लिए 3.03 करोड़ दिए
अजमेर-चित्तौड़गढ़ लूपलाइन के लिए 3.45 लाख मंजूर
अजमेर-चित्तौड़गढ़ 186 किमी दोहरीकरण काम के लिए 1 करोड़
चित्तौड़गढ़-नीमच 55.73 किमी दोहरीकरण के लिए 100 करोड़ मंजूर
नीमच-रतलाम 133 किमी दोहरीकरण के लिए 50 करोड़
रतलाम-नीमच-चित्तौड़गढ़-कोटा 348 किमी विद्दुतीकरण के लिए 12.69 करोड़
55 लाख की दुर्घटना सहायता ट्रेन भी मिली
उदयपुर सिटी को दुर्घटना सहायता गाड़ी के लिए 55 लाख रुपए देने की घोषणा की गई हैं। गाड़ी के मिलने से आसपास के क्षेत्रों में दुर्घटना होने पर प्राथमिक उपचार के साथ ही सहायता भी पहुंचाई जा सकेगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal