रतलाम डिविजन में निंबाहेड़ा-जावद मार्ग-बिसलवास कलां और रतलाम चंदेरिया सेक्शन में लाइन का दोहरीकरण चल रहा हैं। इसके चलते 12 से 14 मार्च तक इस रुट पर उदयपुर से चलने वाली छह रेलगाड़ियां रद्द रहेंगी। ऐसे में त्योहार से एक हफ्ते पहले घर वापसी करने वालों को खास ध्यान देने की जरुरत होगी।
रेलवे अजमेर मंडल के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी चौहान ने बताया कि इस कार्य के चलते गाड़ी संख्या 05835 मंदसौर-उदयपुर, गाड़ी संख्या 05836 उदयपुर-मंदसौर 12 से 14 मार्च तक रद्द रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19329 इंदौर जंक्शन से उदयपुर 12 और 13 मार्च को और गाड़ी संख्या 19330 उदयपुर से इंदौर जंक्शन 13 और 14 मार्च रद्द रहेगी।
वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी चौहान ने बताया कि गाड़ी संख्या 22901 बांद्रा टर्मिनस से उदयपुर 12 मार्च को और गाड़ी संख्या 22902 उदयपुर से बांद्रा टर्मिनस 12 मार्च को रद्द रहेगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | WhatsApp | Telegram | Signal