उदयपुर की डिजायनर सुप्रिया शर्मा द्वारा डिजाइन किए गाउन पहन मॉडल्स ने लखनउ में आयोजित एक मिसेज नेचुरल ब्यूटी पेजेन्ट सीजन-4 शो में रेम्प पर कैटवॉक कर धूम मचायी।
सुप्रिया शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सबसे प्रतिष्ठित फैशन शो मिसेज नेचुरल ब्यूटी क्वीन में उत्तरप्रदेश की मॉडल्स ने उनके द्वारा डिजाइन किए गये गाउन पहन कर वॉक किया।
गाउन को वहां उपस्थित हर एक दर्शक सहित शो की जज मुग्धा गोडसे, सयाली भगत, अमर उपाध्याय, अमन वर्मा ने भी सुप्रिया शर्मा के गाउन को खूब सराहा। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी उन्होंने मलेशिया, सिंगापुर व दुबई में शो किये है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal