तर बतर हुआ उदयपुर 15 घंटो में पौने चार इंच बारिश


तर बतर हुआ उदयपुर 15 घंटो में पौने चार इंच बारिश

आयड़, सीसारमा समेत नदी नाले उफान पर, अलसीगढ़ में सवा चार इंच बरसा पानी 

 
heavy rain in udaipur

उदयपुर 24 अगस्त 2022। मौसम विभाग द्वारा जारी भारी वर्षा के अलर्ट के बाद मानसून के छठे दौर में मेवाड़ में जमकर पानी बरसा। कल सुबह आठ बजे तक उदयपुर में 3 इंच पानी बरसा तो रात तक लगभग पौने चार इंच पानी बरसा। अलसीगढ़ में करीब सवा चार इंच पानी बरसा।  लगातार बरसात से सीसारमा पूरे वेग लगभग 12 फीट बही तो आयड़ नदी भी पूरे उफान पर रही। 

ayad river
आयड़ नदी पूरे उफान पर

उदयपुर शहर और नदी किनारे बसे ग्रामीण इलाको में कई स्थानों पर पानी भर गया। वहीँ वर्षा के कारण चट्टानें खिसकने से झाड़ोल और गोगुन्दा हाइवे बंद हो गए। भारी बरसात के बाद आज सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई। 

panarva

सोमवार रात से मंगलवार शाम तक मदार में 109 मिलीमीटर, अलसीगढ़ में 107 मिलीमीटर, उदयपुर शहर में 98 मिलीमीटर, स्वरुप सागर बांध पर 92 मिलीमीटर, गोगुन्दा में 85 मिलीमीटर, झाड़ोल में 80 मिलीमीटर, नाई में 66 मिलीमीटर, ओगणा में 53 मिलीमीटर, कोटड़ा में 48 मिलीमीटर, उदयसागर में 46 मिलीमीटर, वल्लभनगर में 36 मिलीमीटर और बागोलिया में 28 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। 

heavy rain in udaipur

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal