geetanjali-udaipurtimes

VBRI-छात्रसंघ के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण

छात्रसंघ चुनाव

 | 

उदयपुर 26,अगस्त 2022। विद्या भवन रूरल इंस्टीट्यूट  में प्रातः 10ः30 बजे से कक्षा प्रतिनिधियों का 3 पदों के लिए- सांस्कृतिक सचिव, क्रीड़ा सचिव, व वित्त सचिव के लिए मतदान हुआ। जिसमे सांस्कृतिक सचिव मोहित जोशी, क्रीड़ा सचिव सुमन कुंवर झाला, व वित्त सचिव नरेन्द्र सिंह राजपूत चूने गए। 

तत्पश्चात विद्या भवन सोसायटी के डॉ अनुराग द्वारा नवनियुक्त छात्रसंघ पदाधिकारी अध्यक्ष कर्ण मेनारीया, उपाध्यक्ष जतिन जोशी, महासचिव चिन्मय पालीवाल व संयुक्त सचिव कविता कुंवर राव, सांस्कृतिक सचिव मोहित जोशी, क्रीड़ा सचिव सुमन कुंवर झाला, व वित्त सचिव नरेन्द्र सिंह राजपूत को शपथ दिलाई। 

डॉ अनुराग द्वारा छात्रसंघ पदाधिकारीयों को विद्या भवन सोसायटी के मूल्य तथा सामाजिक उत्थान हेतु कार्य एवं सहभागीता से कार्य करने की सीख दी। 

उक्त जानकारी महाविद्यालय निदेशक महोदय डॉ.टी.पी.शर्मा, छात्रकल्याण अधिष्ठाता डॉ.समीर व्यास व छात्र कल्याण सह अधिष्ठाता डॉ.नीरू श्रीमाली ने दी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal