जयसमंद वन्यजीव अभयारण्य में वाहन पंजीयन एवं दर निर्धारण बैठक अब 9 को

जयसमंद वन्यजीव अभयारण्य में वाहन पंजीयन एवं दर निर्धारण बैठक अब 9 को

जयसमंद वन्यजीव अभयारण्य में जिप्सी सफारी दिसंबर से

 
Kumbhalgarh and Todgarh Raoli jungle safari closed for 3 months

उदयपुर, 6 दिसंबर। प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक के निर्देशानुसार में जयसमंद वन्यजीव अभयारण्य में जिप्सी सफारी हेतु वाहनों के पंजीकरण एवं दर निर्धारण बैठक अब 8 दिसंबर के स्थान पर 9 दिसंबर को आयोजित होगी।
 

मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) आर.के.खैरवा ने बताया कि स्थानीय स्टेक होल्डर्स के साथ  यह बैठक  सुबह 11 बजे चेटक सर्किल स्थित वन भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित की जाएगी। उन्होंने होटल एसोसिएशन, टूरिस्ट गाईड एसोसिएशन व ट्रेवल्स एसोसिएशन के सदस्यों व संबंधित स्टेक होल्डर्स को संशोधित दिनांक अनुसार बैठक में भाग लेने के निर्देश दिए है ताकि आगे की कार्यवाही की जा सके।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal