झाड़ोल तहसील के पालावाड गांव में अंतिम संस्कार के लिए परेशान हो रहे ग्रामीण


झाड़ोल तहसील के पालावाड गांव में अंतिम संस्कार के लिए परेशान हो रहे ग्रामीण 

सरपंच विधायक सहित कई जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया लेकिन शमशान मे सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई

 
JHADOL

देश में कई सरकारें आई और कई चली गई और सरकारे आमजन को मूलभूत सुविधा पहुंचाने के कई वादे करती है और वह सिर्फ वादे ही रह जाते है । जहां जनप्रतिनिधि चुनाव के समय जनता से सैकड़ों दावे करता है लेकिन वे दावे सिर्फ कागजो मे ही रह जाते हैं जमीनी स्तर पर कुछ  नहीं हो पाता। 

उदयपुर जिले के झाडोल तहसील सलदरी ग्राम पंचायत के पालावाड़ा गाँव में जहां अंतिम संस्कार के लिए ग्रामीणों को कोई सुविधा नहीं । यहाँ बारिश के समय तो ग्रामीण दो दो दिनों तक अंतिम संस्कार नहीं कर पाते । ऐसी स्थिति में ग्रामीण क्षेत्र पालावाड़ा में हाल ही में किसी की मृत्यु हुई तो अंतिम संस्कार के 3 घंटे से अधिक समय लगा। 

वहां के स्थानीय लोगों का कहना है सरपंच विधायक सहित कई जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया लेकिन शमशान मे सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई। न तो वहां कोई टीन शेड लगा हुआ है और नहीं शमशाम आने के लिए रास्ता है और एक बड़ा नाला पार करके गुजरना पड़ता है ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal