बड़गांव लखावली में भारी बरसात के चलते मदार नहर से फतेहसागर में पानी की आवक

बड़गांव लखावली में भारी बरसात के चलते मदार नहर से फतेहसागर में पानी की आवक

हालाँकि मदार के दोनों तालाब काफी खाली है
 
madar canal

उदयपुर 14 जुलाई 2022 । आज गुरुवार सावन माह की शुरुआत में जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में मेघ जमकर बरसे।  झामुडिया की नाल, ईसवाल, बड़गांव व् लखावली क्षेत्र में भारी बरसात के चलते थूर की पाल छलक गई।  हालाँकि मदार के दोनों तालाब काफी खाली है। थूर की पाल छलकने से मदार नहर के ज़रिये फतेहसागर में  पानी की आवक भी शुरू हो गई। 

Thoor ki paal
थूर की पाल

उल्लेखनीय है की बीती रात मावली में 60 मिलीमीटर और बागोलिया डेम में 86 मिलीमीटर वर्षा हुई थी। संभाग के कई हिस्से में तेज़ बारिश के चलते नदी नालो में पानी का बहाव शुरू हो गया है।  लखावली तालाब में एक ही बारिश में पानी की आवक हो गई है। 

ubeshwr marg
उबेश्वर जी

बड़ी तालाब को भरने वाले उबेश्वर जी की पहाड़ियों में भी खूब वर्षा हुई है।  नदी में पानी के बहाव से उदयपुर उबेश्वर मार्ग भी कुछ देर के लिए अवरुद्ध रहा है।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal