अब्बा हुजूर लंगर कमेटी ने शुरू किया अपना रसोईघर
उदयपुर 20 जनवरी 2026। अब्बा हुजूर लंगर कमेटी ने मकबरा मस्जिद के पास अपने स्वयं के रसोईघर की शुरुआत की। इस रसोईघर से प्रतिदिन 100 से 200 भोजन पैकेट गरीबों, विधवाओं, अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों तक पहुंचाए जाएंगे।
कमेटी ने बताया कि बीते 6 महीनों से वे जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। पहले बाहर से भोजन बनवाकर वितरित किया जाता था, लेकिन अब अपना किचन शुरू होने से यह सेवा और अधिक नियमित व व्यवस्थित हो गई है। कमेटी का कहना है कि अब कोई भी जरूरतमंद भूखा नहीं सोएगा। इस अवसर पर सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कमेटी ने कहा कि उनके सहयोग से ही यह सेवा संभव हो पाई है।
कमेटी ने यह भी बताया कि दीवान शाह मस्जिद पटेल सर्कल की मुहिम के साथ मिलकर नशा मुक्ति अभियान को तेज किया गया है। इस अभियान में DST टीम उदयपुर तथा पुलिसकर्मी गणेश सिंह और अखिलेश कुमार ने सहयोग का भरोसा दिलाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
सभी उलेमा और मस्जिद कमेटियों ने भी नशा मुक्ति के समर्थन में ऐलान करने की सहमति जताई। कमेटी का संदेश है “हमने हमारे घर लुटा दिए, लेकिन अब किसी और का घर नहीं लुटने देंगे।”
कार्यक्रम में संस्थापक तबरेज खान उर्फ बाबू भाई, सदर मोहम्मद शरीफ बाबा, नायब सदर सैयद हसनैन, सेक्रेटरी शोएब सिंधी, नायब सेक्रेटरी मोहम्मद शब्बीर सिंधी साथ ही अंजुमन सेक्रेटरी मुस्तफा शेख, नायब सदर फारुख कुरैशी, पूर्व पार्षद मोहसिन खान, पूर्व पार्षद राशिद खान एवं कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
