उदयपुर 20 मई 2025। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) उदयपुर महानगर द्वारा मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में लंबे समय से आ रही समस्याओं के समाधान हेतु कुलपति सुनीता मिश्रा की गेर मौजूदगी में रजिस्ट्रार डॉ वीसी गर्ग को सौंपा ज्ञापन।
महानगर मंत्री पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि विश्वविद्यालय की डिजिटल और बुनियादी सेवा देशभर में छोटे दुकानदार से भी बदतर है वे सभी डिजिटल पेमेंट अपना रहे हैं, वहीं विश्वविद्यालय की रोकड़ शाखा में ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा अब तक उपलब्ध नहीं है जो विश्वविद्यालय की दुर्गति को दर्शाता है। इसके साथ ही छात्रावासों की कमी और मौजूदा छात्रावासों में मेस की अनुपलब्धता भी छात्रों के लिए परेशानी का कारण बन रही है।
इकाई अध्यक्ष प्रवीण टांक ने बताया कि कोरोना काल के बाद सेमेस्टर प्रणाली अभी तक पटरी पर नहीं लौट सकी है। परीक्षा विभाग की अनियमितताओं के कारण छात्रों को भविष्य की योजनाओं में बाधा आ रही है और विश्वविद्यालय की फीस राजस्थान के हर विश्वविद्याल की तुलना में अधिक है, जिससे विशेष रूप से जनजातीय क्षेत्र से आने वाले और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उच्च शिक्षा से वंचित होना पड़ रहा है। उन्होंने फीस में संशोधन और परीक्षा प्रणाली को समयबद्ध करने की मांग की।
वाणिज्य महाविद्यालय के इकाई अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह राठौड़ ने मांग रखी की विश्वविद्यालय से दूरी पर स्थित विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालयों में हेल्प डेस्क की स्थापना की जाए, ताकि छात्रों की समस्याओं का समाधान वहीं पर हो सके और उन्हें अनावश्यक परेशानी का सामना ना करना पड़े।
एबीवीपी ने विश्वविद्यालय प्रशासन इन मुद्दों पर गंभीरता से विचार करने को कहा व शीघ्र सकारात्मक कदम उठाने की चेतावनी दी, जिससे छात्रों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिल सके। एबीवीपी ने बताया यदि समय पर इन समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ, तो आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे। रौनक राज सिंह, पार्थ दीक्षित, चिराग दाहिमा, भानु प्रताप सिंह, चिराग तिवारी, हर्ष राजनी, युवराज सिंह आदि उपस्थित रहे ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal