geetanjali-udaipurtimes

फतहसागर झील में गन्दगी फैलाने वाले प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही

लेक पेट्रोल टीम द्वारा फतहसागर बम्बईयां बाजार में कार्यवाही  

 | 

उदयपुर 19 मई 2025। UDA की लेक पेट्रोल टीम द्वारा फतहसागर बम्बईयाँ बाजार क्षेत्र में झील में गन्दगी फैलाने वाले प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही की गई। 

कार्यवाही के दौरान 10 प्रतिष्ठान झील में न्यूसेन्स/गन्दगी करते पाये गये। उक्त 10 प्रतिष्ठानों से राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 के अन्तर्गत अधिनियम की धारा 232 के तहत शास्ति के रूप में कुल 5000/- रू. के चालान काटे गये। 

उक्त कार्यवाही राजेश मेहता राजस्व निरीक्षक, बाबुलाल तावड़ राजस्व निरीक्षक व लेक पेट्रोल टीम की उपस्थिति में की गई।