उद्योगपति गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी सहित सात अन्य पर अमेरिका के सिक्योरिटीज़ एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने धोखाधड़ी और रिश्वत का आरोप लगाया है। अमेरिका के सिक्योरिटीज़ एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने आरोप लगाया है की अडानी ने अमेरिकी निवेशकों को धोखा दिया है। अमेरिकी कोर्ट ने सुनवाई के बाद गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अरेस्ट वारंट भी जारी कर दिया है।
इस मामले में अडानी ग्रुप की तरफ अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आधिकारिक बयान जारी किया है कि यूएस डिपार्टमेंट ऑफ़ जस्टिस और यूएस सिक्योरिटीज़ एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) द्वारा अडानी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार है। समूह प्रवक्ता ने आरोपों का पूरी तरह से खंडन किया है।
अमेरिकी अभियोजकों ने गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी सहित सात अन्य पर 20 वर्षो में 2 बिलियन डॉलर का लाभ वाला कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उन्होंने भारत की सबसे बड़ी सोलर ऊर्जा संयंत्र परियोजना विकसित करने के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियो को लगभग 265 मिलियन डॉलर की रिश्वत देने के आरोप लगाए है।
उल्लेखनीय है की इससे पूर्व भी अमेरिका स्थित शार्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के मामले में अडानी को मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते अडानी के शेयरों में भारी गिरावट आई थी।
Source: Media Reports
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal