एडवोकेट फलेविया एग्निस को दिया जाएगा 'डाॅ. असगर अली इंजीनियर लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड'


एडवोकेट फलेविया एग्निस को दिया जाएगा 'डाॅ. असगर अली इंजीनियर लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड'

प्रतिवर्ष यह अवार्ड समाज सेवा, मानवाधिकार, सामाजिक एवं साम्प्रदायिक सौहार्द्र के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को दिया जाता है

 
Advocate Flavia Agnes

उदयपुर 9 फ़रवरी 2024। कल शाम 10 फ़रवरी 2024 शनिवार को  ’’डाॅ. असगर अली इंजीनियर लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड’’ समारोह आयोजित किया जाएगा। यह अवार्ड समारोह शहर के महाराणा कुंभा संगीत सभागार में आयोजित किया जा रहा है। 

सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ दाऊदी बोहरा कम्युनिटी के चेयरमेन कमाण्डर मंसूर अली बोहरा ने बताया कि प्रतिष्ठित  "डाॅ. असगर अली इंजीनियर लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड" समाज सेवा, मानवाधिकार, सामाजिक एवं साम्प्रदायिक सौहार्द्र के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है।

उन्होंने बताया कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ दाउदी बोहरा कम्युनिटी, बोहरा यूथ संस्थान, इंस्टीट्यूट ऑफ़ इस्लामिक स्टडीज और सेंटर फाॅर स्टडी ऑफ़ सोसायटी एण्ड सेक्युलरिज्म की ओर से इस वर्ष का "डाॅ. असगर अली इंजीनियर लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड" मुम्बई हाईकोर्ट की ख्यातनाम एडवोकेट एवं महिला कार्यकर्ता एडवोकेट डाॅ. फलेविया एग्निस को दिया जा रहा है। इससे पूर्व यह अवार्ड दक्षिण भारतीय मलयाली साहित्यकार के पी रमानुन्नी, रिटायर्ड जस्टिस होस्बेट सुरेश, उर्दू साहित्यकार अब्दुस सत्तार दलवी को दिया जा चुका  है। 

सेंटर फाॅर स्टडी ऑफ़ सोसायटी एण्ड सेक्युलरिज्म के निदेशक इरफ़ान इंजीनियर ने बताया कि डाॅ. फलेविया एग्निस सामाजिक एवं सांस्कृति संस्था ’’मजलिस’’ की सह-संस्थापक है। डाॅ. फलेविया महिला सशक्तिकरण, महिला एवं बाल अधिकार, घरेलू हिंसा, लिंग भेद, साम्प्रदायिकता और महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक एवं कानूनी अधिकारों के लिए कार्य करती है। 

स्थानीय महाराणा कुंभा संगीत सभागार में शनिवार को सायं 7 बजे आयोजित होने वाले इस समारेाह में वे ’महिला अधिकार आन्दोलन एवं न्यायिक सुधार’ विषय पर भी अपने विचार व्यक्त करेंगी।

इस समारोह में समारोह में की अध्यक्षता उदयपुर की सामाजिक कार्यकर्ता सुधा चौधरी करेंगी जबकि विशिष्ट अतिथि सरवत खान होंगी। इस अवसर उदयपुर शहर के गणमान्य व्यक्ति, सामाजिक कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहेंगें। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal