25 वें दिन भी अधिवक्ता बैठे क्रमिक अनशन पर


25 वें दिन भी अधिवक्ता बैठे क्रमिक अनशन पर 

एडवोकेट प्राटेक्शन बिल

 
advocate protection bill

उदयपुर 15 मार्च 2023 । राजस्थान मे चल रहे अधिवक्ता प्रोक्टेशन एक्ट पास करवाये जाने हेतु अधिवक्तगण अपना आन्दोलन कर रहे है। आज बार एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश मोगरा की अध्यक्षता मे कई अधिवक्तागण धरने पर उपस्थित रह कर क्रमिक अनशन पर बेठे जिसमे लोकेश गुर्जर, फतेह सिंह राठौड़, अब्दुल हनीफ, नरेन्द्र नागदा, उदय सिंह देवड़ा, राकेश लोढ़ा, हरीश शर्मा, गजेन्द्र सिंह सोलंकी, अमरीश पलीवाल, विशाल जिनगर, पूष्कर लाल पूर्बिया, दिलीप नागदा, आशा बुज, प्रभ लाल प्रजापत, धमेन्द्र मालवीया तीसरे दिन क्रमिक अनंशन पर बैठे।  

बार एसोसिएशन के सचिव चेतन प्रकाश पालीवाल ने बताया की अधिवक्ता गत कई दिनों से अपने संरक्षण के लिए राजस्थान समस्त अधिवक्ता आन्दोलन कर रहे है। उक्त आन्दोलन के तहत आज कई अधिवक्ता क्रमिक अशंन पर बैठे और अपने अधिवक्ता सुरक्षा कानून की मांग की। 

अधिवक्ताओं ने कहा कि न्यायाधीश और अधिवक्ता एक गाडी के दो एक समान पहिये है जो न्याय के बहुत ही आवश्यक स्तम्भ है लेकिन न्यायाधीश के सरंक्षण हेतु उनको अधिकार प्राप्त है परन्तु अधिवक्ताओं को इस अधिकार से वंचित रखा गया है जो किसी भी सूरत मे सही नही है। तथा उक्त आन्दोलन को सफल बनाने मे राजस्थान के समस्त अधिवक्ता को अनिवार्य रूप से तन मन धन से सहयोग किये जाने की मांग की है। 

धरने पर उद्बोधन मे पूर्व अध्यक्ष रमेश चन्द्र नन्दवाना, गोतम लाल सिरोहिया, मनीष शर्मा, भरत कुमार वैष्णव, भरत कुमार जोशी, सुरेन्द्र पालीवाल कमलेश दवे कमलेश दाणी, सुरेश चन्द्र द्विवेदी, सत्येन्द्र पाल सिंह छाबड़ा, कमर रजा, कुवरजीत सिंह राव, देवी लाल गुर्जर, सलीम खान, अशोक सोनी, निर्मल पंण्डित, उपाध्यक्ष योगेन्द्र दशोरा, वित्त सचिव हरीश सेन, निर्भय सिंह दुलावत, जयवर्धन सिंह चौहान ने अपने विचार रखें। जब तक राजस्थान सरकार एडवोकेट प्राटेक्शन बिल पास नही कर देती है तब तक राजस्थान का अधिवक्ता आन्दोलन करता रहेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal