RNT हॉस्टल के बाद अब बड़ी अस्पताल में करंट के झटके
नर्सिंग छात्रों ने अस्पताल में लगी मेटल अलमारियों और यहां तक कि फायर एक्सटिंग्विशर के मेटल सिलेंडरों में करंट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
उदयपुर 28 जून 2025। RNT मेडिकल कॉलेज के दिलशाद भवन पीजी हॉस्टल में रेजिडेंट डॉक्टर की करंट लगने से मौत और फिर वाटर कूलर में करंट की शिकायत के बाद अब एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शहर के बड़ी क्षेत्र स्थित टीबी हॉस्पिटल से भी करंट रिसाव की शिकायत मिली है। यहां नर्सिंग छात्रों ने अस्पताल में लगी मेटल अलमारियों और यहां तक कि फायर एक्सटिंग्विशर के मेटल सिलेंडरों में करंट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि छात्र टेस्टर की मदद से विभिन्न मेटल सतहों में करंट की मौजूदगी दिखा रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद छात्रों और रेजिडेंट डॉक्टरों में भारी रोष है।
इससे पहले RNT मेडिकल कॉलेज के दिलशाद हॉस्टल में 18 जून को रेजिडेंट डॉक्टर रवि शर्मा की वाटर कूलर से करंट लगने से मौत हो गई थी। इसके बाद गुरुवार रात को फिर एक और रेजिडेंट डॉक्टर जितेंद्र शर्मा को उसी वाटर कूलर से झटका लगा था। इस पर डॉक्टर्स ने विरोध जताते हुए पानी के कूलर को सील कर दिया था और रातभर हॉस्टल में हंगामे की स्थिति रही थी।
रेजिडेंट यूनियन के महासचिव डॉ. हितेश शर्मा ने बताया “रात को डॉक्टर पानी पीने कूलर पर गए और उन्हें करंट लगा। हमने खुद टेस्टर से चेक कर वीडियो रिकॉर्ड किए। ये साफ लापरवाही है।”
डॉ. जतिन ने भी कहा, “कॉलेज प्रशासन ने कहा था कि कूलर को ठीक करवा दिया गया है, लेकिन करंट अब भी आ रहा है। यह हमारे लिए मौत का कुआं है। क्या प्रशासन हमारी ज़िम्मेदारी लेगा?”
टीबी हॉस्पिटल में करंट रिसाव की शिकायत के बाद अब यह मामला और भी गंभीर हो गया है। दोनों संस्थानों में सैकड़ों रेजिडेंट और नर्सिंग स्टूडेंट्स रह रहे हैं, जो अब खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
रेजिडेंट्स और छात्र संगठनों ने जल्द से जल्द सभी हॉस्टलों और हॉस्पिटल परिसरों की विद्युत व्यवस्था की जांच और सुधार की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी और जान को खतरा न हो।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
