भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती पंजीकरण 7 जनवरी से


भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती पंजीकरण 7 जनवरी से

1 जनवरी 2005 से 1 जुलाई 2008 (दोनों दिनांक सहित) के बीच जन्में अविवाहित पुरुष एवं महिलाएं उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र होंगे। 

 
Indian airforce agniveer recruitment

उदयपुर 31 दिसंबर 2024 । भारतीय वायुसेना मे अग्निपथ स्कीम के अन्तर्गत अग्निवीरवायु भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 7 जनवरी 2025 से शुरू होगी, जिसकी अंतिम तिथि 27 जनवरी 2025 है।

इस संबंध में जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने जिला पुलिस अधीक्षक, जिला परिषद सीईओ व सभी उपखण्ड मजिस्ट्रेट को पत्र लिखकर इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये है जिससे अधिकतम पात्र युवा लाभान्वित हो सके।

वायु सैनिक चयन जोधपुर के कमान अधिकारी विंग कमाण्डर ने बताया कि इस संबंध में इच्छुक अविवाहित पुरूष एवं महिलाएं उम्मीदवार भर्ती से संबंधित सभी नियमों की विस्तृत जानकारी भारतीय वायु सेना की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in से प्राप्त कर सकते है। उम्मीदवार अग्निवीर की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवार निर्धारित अवधि में लॉग इन कर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है। 

पात्रता की शर्तों के अनुसार 1 जनवरी 2005 से 1 जुलाई 2008 (दोनों दिनांक सहित) के बीच जन्में अविवाहित पुरुष एवं महिलाएं उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र होंगे। 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय में गणित और भौतिक विषय के साथ एवं कला तथा वाणिज्य संकाय में किसी भी विषय के साथ 50 फीसदी अंकों के साथ अंग्रेजी विषय में भी 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है या 03 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक या 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं।


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal