अहमदाबाद विमान हादसा: पांच दिन बाद मिला प्रकाश का शव


अहमदाबाद विमान हादसा: पांच दिन बाद मिला प्रकाश का शव

पैतृक गांव रोहिडा में हुआ अंतिम संस्कार

 
ahmedabad air crash

उदयपुर 17 जून 2025। अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले प्रकाश चन्द्र मेनारिया का शव मंगलवार को उनके पैतृक गांव रोहिडा पहुंचा, जहां पूरे गांव की उपस्थिति में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

हादसे के पांच दिन बाद परिजनों को प्रकाश का शव प्राप्त हो पाया। सोमवार रात करीब 11 बजे परिजन शव लेकर उदयपुर पहुंचे, जिसके बाद वे सीधे गांव रवाना हुए। मंगलवार सुबह उनका अंतिम संस्कार किया गया।

prakash menaria

घटना के बाद डीएनए मिलान जैसी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने में विलंब हुआ, जिस कारण शव परिजनों को देर से सौंपा गया। प्रकाश मेनारिया के परिजन हादसे के तुरंत बाद अहमदाबाद पहुंच गए थे, लेकिन औपचारिकताओं के चलते उन्हें कई दिन इंतजार करना पड़ा।

प्रकाश का शव जैसे ही गांव पहुंचा, वहां शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। ग्रामीणों के अनुसार, यह पांच दिन जैसे पूरे परिवार के लिए पांच साल के बराबर थे। हर आंख नम थी और हर चेहरा गमगीन।

परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर गांव की परंपरा अनुसार अंतिम संस्कार किया। पूरे गांव ने मिलकर प्रकाश मेनारिया को नम आंखों से विदाई दी। हादसे के बाद अब भी कई शव ऐसे हैं जिनका डीएनए मिलान नहीं हो पाया है, जिस कारण वे परिजनों को नहीं सौंपे जा सके हैं।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal