हिट एंड रन केस में अखिल मेवाड़ टांक समाज ने गिरफ्तारी की मांग की
अखिल मेवाड़ टांक (कलाल) समाज ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
उदयपुर 21 मई 2025। अखिल मेवाड़ टांक (कलाल) समाज, मेवाड़ संस्था की ओर से बुधवार को उदयपुर कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में 18 मई 2025 को तड़के 3:15 बजे सेलीब्रेशन मॉल के सामने हुए हिट एंड रन हादसे में दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की गई है।
इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ था। मामला थाना सुखेर में प्रकरण संख्या 267/2025 के अंतर्गत दर्ज है। समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह दुर्घटना शराब के नशे और तेज गति में लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का परिणाम है।
समाज के अध्यक्ष किरण कुमार टांक व अन्य पदाधिकारियों ने ज्ञापन में बताया कि वायरल वीडियो फुटेज व प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर वाहन में दो से तीन लोग सवार थे और सभी नशे में थे। उन्होंने मांग की कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या व हिट एंड रन की धाराओं में केस दर्ज किया जाए।
ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जाए और देर रात तक चलने वाली अवैध पार्टी व शराब की बिक्री पर सख्त रोक लगाई जाए। समाज ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्यवाही नहीं हुई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
ज्ञापन में संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मांगीलाल टांक, उपाध्यक्ष कृष्णानंद टांक, सचिव रोहित कुमार टांक व कोषाध्यक्ष नक्षत्रमल टांक समेत समाज के कई प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किए।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
