अफ्रीकन स्वाइन फिवर के प्रति विभाग हुआ सतर्क

अफ्रीकन स्वाइन फिवर के प्रति विभाग हुआ सतर्क

उदयपुर संभाग के राजसमंद जिले में भी इस रोग की पुष्टि राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भोपाल द्वारा की जा चुकी हैं

 
African Swine fever

उदयपुर, 21 फरवरी 2023 । वर्तमान में राज्य में सुअरों में अफ्रिकन स्वाइन फिवर रोग देखा गया है। संभागीय अतिरिक्त निदेशक डॉ. नेत्रपाल सिंह ने बताया कि उदयपुर संभाग के राजसमंद जिले में भी इस रोग की पुष्टि राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भोपाल द्वारा की जा चुकी हैं। 

उन्होंने संभाग की समस्त संस्थाओं को निर्देश दिये है कि अपने क्षे़त्र के सूअर पालकों से नियमित संपर्क बनाए रखें एवं किसी भी प्रकार की असमय मृत्यु की सूचना पर तुंरत संक्रमित पशुओ का सेम्पल एकत्र कर बीमारी की जांच हेतु जिला रोग निदान केन्द्र को भिजवावे ताकि बीमारी की पुष्टि होने पर रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाया जा सके।

क्षेत्रीय पशु रोग निदान केन्द्र के उपनिदेशक डॉ. शरद अरोड़ा ने बताया कि इस दृष्टि से उदयपुर रोग निदान प्रयोगशाला पूर्ण रूप से सतर्क हो गई है। डॉ.अरोडा ने बताया कि सूअरों का यह रोग विषाणु जनित अत्यन्त संक्रामक रोग है एवं इस रोग का कोई ईलाज नहीं है व टीका भी नहीं है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal