उदयपुर 12 जनवरी 2025। पैगम्बर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा (स.अ.) के दामाद और आपके वसी हजरत अली (अ.स.) के विलादत पर दाऊदी बोहरा समुदाय (बोहरा यूथ) ने आज रविवार को यौमे अली हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाते हुए जहाँ कल शनिवार यौमे अली की विलादत की पूर्व रात्रि में मस्जिद वजीहपुरा में महफ़िल ए मिलाद आयोजित की गई वहीँ बोहरा जमातखाना में केलीग्राफी और पेंटिंग प्रतियोगिता तथा एक प्रदर्शनी भी आयोजित की गई।
दाऊदी बोहरा जमाअत के प्रवक्ता मंसूर अली ओड़ावाला ने बताया की समाज के लोगो ने इस अवसर पर तीन दिनों तक रोज़ा भी रखेंगे यौमे अली के अवसर पर समाजजन के लिए हर वर्ष की तरह यौमे अली के मौके पर दाऊदी बोहरा जमात की ओर से समाजजन के लिए सामूहिक नियाज़ का इंतेज़ाम किया गया। वहीं बोहरा जमातखाना के निकाह हॉल में एक प्रदर्शनी भी रखी गई। यौमे अली के इस अवसर पर बोहरवाड़ी स्थित वजीहपुरा मस्जिद, रसूलपुरा मस्जिद और दाऊदी बोहरा जमाअत के मुख्यालय को रंगीन बल्बों से सजाया गया।
कल शनिवार को हज़रत अली की विलादत की पूर्व संध्या पर मगरिब व ईशा की नमाज के बाद बोहरवाड़ी स्थित वजीहपुरा मस्जिद में मिलाद ए महफ़िल की मजलिस आयोजित की गई। मजलिस की शुरुआत कुरआन की तिलावत से हंई उसके बाद अली अमीरुनमूमिनीन की शान में मुजम्मिल मुजाहिर एन्ड पार्टी, असरार अहमद जावरिया वाला एन्ड पार्टी आदि द्वारा मदहे, कसीदे और मनकबत पढ़ी गई। मजलिस में मुल्ला हाजी पीर अली साहब ने सदारत की वहीँ मौलाना अली असगर खिलौना वाला ने हज़रत अली (अ.स.) की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की हज़रत अली ने अपनी पूरी ज़िन्दगी पैगंबर ए इस्लाम की सेवा में समर्पित करते हुए इस्लाम के लिए अपनी पूरी ज़िंदगी दे दी। मजलिस के आखिर में अपने मुल्क हिंदुस्तान में अमन व खुशहाली के लिये दुआयें मांगी गई।
यौमे अली पर प्रदर्शित की गई प्रदर्शनी
दाऊदी बोहरा जमाअत के अध्यक्ष इक़बाल हुसैन रस्सावाला ने बताया की यौमे अली के अवसर पर जमातखाना स्थित निकाह हाल में एक आकर्षक प्रदर्शनी भी आयोजित की गई जिसमे कल शनिवार को आयोजित केलीग्राफी और पेटिंग्स प्रतियोगिता के प्रतिभागियों द्वारा बनायी गई केलीग्राफी और पेंटिंग की कृतियों को प्रदर्शित किया गया। इस प्रदर्शनी में मेहदी रंग वाला, आशिक आलमशाह और राहिला गोरच तथा कई लोगो की पेंटिंग्स और कृतियों को प्रदर्शित किया गया।
दाऊदी बोहरा जमाअत के सचिव फ़िरोज़ हुसैन ने बताया की प्रदर्शनी का उद्घाटन हाजी मुल्ला पीर अली द्वारा रविवार दोपहर दो बजे किया गया। उक्त प्रदर्शनी रात 9 बजे तक रखी गई। उद्घाटन के अवसर पर दाऊदी बोहरा जमात के अध्यक्ष इक़बाल हुसैन, उपाध्यक्ष अबरार अहमद, रियाज हुसैन, सह सचिव शब्बर क़ुतुब, फ़िरोज़ नाथ, कोषाध्यक्ष अली असगर समेत समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
केलीग्राफी और पेंटिंग्स के परिणाम इस प्रकार रहे।
केलीग्राफी और पेंटिंग प्रतियोगिता के संयोजक अदनान मशरक़ी ने बताया कि केलीग्राफी में 27 बच्चो ने हिस्सा लिया वहीँ पेंटिंग प्रतियोगिता में 19 बच्चो ने हिस्सा लिया। केलीग्राफी प्रतियोगिता के निर्णायक ज़ाहिद साबुन वाला और मेहदी रंग वाला थे जबकि पेंटिंग प्रतियोगिता के निर्णायक आशिक हुसैन आलमशाह और राहिला गोरच थी।
केलीग्राफी में जहाँ 11 से 15 वर्ष की आयु वर्ग में फौज़िया हीतावाला पहले, ज़हाबिया के आर दुसरे और सानिया ज़ेहरा भालम तीसरे स्थान पर रही वहीँ 15 वर्ष से ऊपर की आयु वर्ग में सानिया ज़ेहरा पृथ्वीराज पहले और मुबीना बेग वाला दुसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार पेंटिंग प्रतियोगिता में फ़िज़्ज़ा अमर पहले, सोफिया पीपावाला दूसरे तथा फौज़िया हीतावला तीसरे स्थान पर रही।
केलीग्राफी और पेंटिंग प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी के आयोजन में शेहरे बानू खाखड़, नाज़नीन मंडीवाला, हमीदा ज़रीवाला, हमीदा कलकत्ता वाला, माजिदा ओकासा वाला, अख़लाक़ टीडी वाला, अशफ़ाक़ के आर, आरिफ बाटलीवाला, अफ़रोज़ मेहमूदा एवं अली मज़हर रस्सावाला ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया।
हाजी कय्यूम हुसैन पालीवाला मेमोरियल अवार्ड
कय्यूम हुसैन पालीवाला मेमोरियल की ट्रस्टी सकीना दाऊद ने बताया की हर वर्ष की तरह इस वर्ष का हाजी कय्यूम हुसैन पालीवाला मेमोरियल अवार्ड समाज की खिदमत करने के लिए अलमदार हेल्पिंग सोसायटी को उनकी बेहतररिन खिदमत के लिए वजीहपुरा मस्जिद में मुल्ला हाजी पीर अली द्वारा प्रदान किया गया। अवार्ड सोसायटी में खिदमत देने वाले सरफ़राज राजनगर और आरिफ़ बाटलीवाला को दिया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal