उदयपुर। जिले की की मावली तहसील में शादी में घोड़ी को लिटाकर उसके ऊपर बाइक रखकर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके चलते तीन जनो के खिलाफ एनीमल एड के पशु क्रूरता अधिकारी ने मामला दर्ज करवा दिया है। पुलिस ने तीन जनो को डिटेन भी किया है।
दरअसल मावली घरबड़ा निवासी मोहन लाल गायरी के घर में शादी का कर्यक्रम था, जिसमे कालूराम घोड़ीवाला, शादी में घोड़ी लेकर आया था। शादी समारोह के दौरान कालूराम ने घोड़ी पर ज़मीन पर लिटा दिया और उस पर बाइक रख दी। फिर चेतन सरगरा नामक घोड़ी पर रखी बाइक पर चढ़कर डांस करने लग गया। वहीँ आसपास मौजूद लोगो ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के आधार पर एनीमल एड के पशु क्रूरता अधिकारी दीनदयाल वोरा ने मावली थाना में पशु क्रूरता का मामला दर्ज करवा दिया।
मावली पुलिस थानाधिकारी ने बताया की मामले में मोहन लाल गायरी, कालूराम घोड़ीवाला और चेतन सरगरा को डिटेन कर मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | WhatsApp | Telegram | Signal