अंजुमन तालीमुल इस्लाम ने बनाई पहली महिला विंग - “अंजुमन रिफअत उन्नीसा"
शहर की तरक्क़ी, तालीम और महिला सशक्तिकरण की नई इबारत लिखने की ओर कदम..
उदयपुर, Nov 17, 2025: अंजुमन तालीमुल इस्लाम, उदयपुर ने शहर के बेहतरीन, जागरूक और तरक्क़ीपसंद माहौल को आगे बढ़ाते हुए एक ऐतिहासिक क़दम उठाया है। शहर की विभिन्न तबकों, अलग-अलग पेशों और हर शोबे की तरक्क़ियाफ्ता महिलाओं की मौजूदगी में अंजुमन काबीना के साथ एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें महिला तालीम, तर्बियत, जागरूकता और काबिलियत के विस्तार पर गहन विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में इत्तेफाक राय से यह बड़ा फैसला लिया गया कि महिलाओं के बीच बेहतर और संगठित काम के लिए अंजुमन के इतिहास में पहली बार अलग महिला विंग “अंजुमन रिफअत उन्नीसा (अंजुमन निसा)” की तशकील की जाए। यह कदम शहर में महिला सशक्तिकरण और सामाजिक बेहतरी का एक नया दरवाज़ा खोलने की हैसियत रखता है।
इस ऐतिहासिक मीटिंग में हेल्थ व मेडिकल क्षेत्र की एक्सपर्ट्स, प्रोफेसर, टीचर्स, प्रिंसिपल्स, एडवोकेट्स, रिटायर्ड राजकीय कर्मचारी, बिज़नेस वूमेन, व राजनीति से जुड़ी महिलाएं और शहर की समाजसेविकाओं ने खुलकर अपने तजुर्बात और सुझाव साझा किए।
हर पेशे और हर तबके की महिलाओं की भागीदारी इस बात की गवाही देती है कि यह पहल सिर्फ एक समुदाय की नहीं, बल्कि पूरा उदयपुर शहर मिलकर नई सामाजिक मिसाल बनाने जा रहा है।
अंजुमन तालीमुल इस्लाम का कहना है कि महिला विंग की स्थापना से तालीम, तर्बियत, सेल्फ डिफेंस, कौशल विकास, घरेलू समस्याओं के समाधान, हेल्थ अवेयरनेस और कम्युनिटी बिल्डिंग जैसे काम अधिक संगठित और असरदार अंदाज़ में आगे बढ़ाए जाएंगे।
अंजुमन ने उम्मीद जताई है कि यह नई पहल “शहर की मुस्लिम महिलाओं को उनकी पूरी क्षमता तक पहुँचाने और समाज में योगदान व तरक्की की बुनियाद मजबूत करने का काम करेगी।” यह कदम न सिर्फ अंजुमन के लिए फख्र की बात है, बल्कि पूरे उदयपुर शहर के सामाजिक ताने-बाने और सकारात्मक सोच की शानदार मिसाल भी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
