उदयपुर 23 जून 2025। अंजुमन तालीमुल इस्लाम कमेटी के आगामी तीन वर्षों के लिए चुनाव को लेकर चुनाव कन्वीनर एडवोकेट अमजद खान ने फाईनल उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है जिसके चलते चुनाव हेतु मतदान 29 जून को अलीपुरा मस्जिद स्थित रजा बाग में जनरल हाउस के 302 मतदाता अपना मतदान करते हुए अंजुमन कमेटी का चुनाव करेंगे।
चुनाव कन्वीनर एडवोकेट अमजद खान ने बताया कि सदर पद के लिए चार उम्मीदवार मेहमूद खान, मोहम्मद खलील, मुख्तार अहमद कुरैशी व तबरेज खान, सैके्रट्री पद के लिए चार उम्मीदवार मोहम्मद फारूक, एडवोकेट मुस्तफा शेख, तौसीफ हुसैन, इंजीनियर उमर फारूख, नायब सदर पद पर तीन उम्मीदवार फारूक कुरैशी, मोहम्मद इलियास, डाॅ. सैयद खुर्शीद अहमद, जोइन्ट सैक्रेट्री पद के लिए तीन उम्मीदवार ए.आर. इजहार हुसैन, मोहम्मद इरफान, एडवोकेट नवेदुज्जमा ने अपनी दावेदारी पेश की।
साथ ही काबिना मेम्बरान के पद लिए एडवोकेट आदिल शेख, अब्दुल लतीफ शेख, फखरूद्दीन, फिरोज बशीर खान, इरशाद अहमद, मकरानी इमरान, मेहबूब हुसैन, मोहम्मद अनीस अब्बासी, मोहम्मद अनीस रजा, मोहम्मद अजहर मन्सूरी, मोहम्मद हनीफ शेख, मोहम्मद इकबाल सिपाही, मोहम्मद शहजाद, डाॅ. सैयद इरशाद अली, सैयद मोहम्मद हुसैन-जुबली, शाहबाज हुसैन, सिराज खान पठान, तनवीर चिश्ती, एडवोकेट तौकीर मोहम्म्द ने अपनी दावेदारी पेश की है। जिसके लिए मतदान 29 जून रविवार को होगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal