अंजुमन तालीमुल इस्लाम चुनाव में 99.3% की ऐतिहासिक वोटिंग


अंजुमन तालीमुल इस्लाम चुनाव में 99.3% की ऐतिहासिक वोटिंग

मुस्लिम समाज ने पेश की एक बेहतरीन मिसाल

 
anjuman talimul isam

उदयपुर 29 जून 2025 । अंजुमन तालिमुल इस्लाम उदयपुर के आम चुनाव शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुए। कुल 302 वोटरों में से 300 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह 99.3% की ऐतिहासिक वोटिंग है। जिन दो मतदाताओं ने वोट नहीं किया, वे आवश्यक पारिवारिक कारणों से जयपुर गए हुए थे, अन्यथा यह 100% मतदान का कीर्तिमान होता

यह केवल एक चुनाव नहीं था, बल्कि उदयपुर के मुस्लिम समाज की एकता, जागरूकता और लोकतांत्रिक सोच की मिसाल थी। सभी उम्मीदवारों ने पूरे शांति और भाईचारे के साथ प्रचार किया और समाज के समक्ष अपने विचार रखे। कहीं कोई विवाद या तनाव नहीं देखा गया। हर मतदाता ने स्वतंत्र रूप से निर्णय लिया

इस चुनाव को सफल बनाने में समाज के कनवीनर एडवोकेट अमजद साहब और उनकी पूरी टीम का प्रबंधन विशेष रूप से काबिले तारीफ रहा। उनके द्वारा की गई योजनाबद्ध व्यवस्था और सूझबूझ से चुनाव प्रक्रिया पूर्णतः व्यवस्थित और पारदर्शी बनी रही। इस बेहतरीन आयोजन में प्रशासन और मीडिया की भूमिका भी सराहनीय रही। उनकी सक्रिय भागीदारी ने चुनाव को एक यादगार और अनुशासित रूप दिया। 

मोहसिन हैदर ने बताया कि काबिना के 15 पदों के लिए निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया को अमल लाते हुए चुनाव को कराए जा रहे। इस अवसर पर चुनाव कन्वीनर एडवोकेट अमजद खान, मुनव्वर अशरफ, जाकिर हुसैन, अलीम खान, अब्दुल हनीफ, इकबाल खान, मुस्तकीम खान, मोहम्मद शाहिद, नरेश चौधरी, कमर हुसैन, अमान खान, हस्नात खान, असीम खान, साहिल खान, सौहेल खान, आमिर खान, व अंजुमन स्टाफ अजहर खान, मोहम्मद अनीस, मोहम्मद इरफान, अब्दुल वहीद, आफताब आलम ने अपनी सेवाएं दे रहे है। चुनाव में शहर भर के 302 मतदाताओं में से 300 लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान प्रातः 8 बजे से 1ः30 बजे तक किया गया व मतगणना दोपहर की नमाजे जौहर के बाद शुरू गई वहीं मतगणना पूर्ण होने के बाद चुनाव में विजयी हुए लोगों की घोषणा की जाएगी। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal