अन्ना हज़ारे एक बार फिर से करेंगे अनशन
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने एलान किया है कि महात्मा गाँधी की आगामी पुण्यतिथि 30 जनवरी 2026 से महाराष्ट्र के रालेगण सिद्धि में महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठेंगे। उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर चेतावनी दी थी कि अगर कानून लागू नहीं हुआ, तो वे अपनी अंतिम सांस तक अनशन करेंगे, जिसे उन्होंने अपना आखिरी आंदोलन बताया है।
उन्होंने कहा है कि सरकार ने जन लोकपाल पर अपना वादा नहीं निभाया है, एक अरसे से यह लंबित है, राज्य सरकार इसे विधानसभा और विधान परिषद में पास नहीं कर रही है, इसलिए वह अब आमरण अनशन करेंगे।
अन्ना हजारे का तर्क है कि लोकायुक्त कानून के दायरे में मुख्यमंत्री, मंत्री और सीनियर अधिकारी आते हैं। अगर यह लागू होता है कि राज्य में भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगा। महाराष्ट्र की राज्य सरकार इस कानून को पास नहीं कर रही है, इसलिए उन्होंने अनशन पर बैठने का फैसला किया है।
Source: Media Reports
#AnnaHazare #Lokayukta #JanLokpal #MaharashtraNews #RaleganSiddhi #AntiCorruption #DevendraFadnavis #IndiaPolitics
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
