उदयपुर में फिर मासूम पर आवारा कुत्तों का हमला
उदयपुर 18 अगस्त 2025। प्रदेश में बच्चों पर आवारा कुत्तों के हमले लगातार बढ़ रहे हैं। उदयपुर में रविवार शाम एक और मासूम इनका शिकार हो गया। न्यू आरटीओ रोड स्थित गौतम विहार कॉलोनी में 5 साल का बच्चा गौरांश अपने घर के बाहर किड्स स्कूटर चला रहा था। इसी दौरान तीन कुत्ते दौड़ते हुए आए और उसे गिराकर काटने लगे।
गौरांश के पिता दिनेश साहू ने बताया कि कुत्तों ने बेटे को जमीन पर गिराकर बुरी तरह नोच लिया। बच्चे की चीख सुनकर मां प्रीति घर से बाहर दौड़ी और कुत्तों को भगाकर बेटे को बचाया। बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा हादसा कैद हो गया है।

मां प्रीति ने कहा, “मैंने बेटे की चीख सुनी तो बाहर भागी। तीन कुत्ते उसे जमीन पर दबाए हुए थे। मैं तुरंत उसे खींचकर बचाने आई। हम रोज डर में जी रहे हैं।” घटना के बाद मोहल्ले में दहशत फैल गई। लोगों ने एनिमल एड संस्था को कॉल किया, लेकिन अब तक कोई मदद नहीं मिली।
यह कोई पहला मामला नहीं है। दो महीने पहले भी शहर की एक कॉलोनी में 8 साल का बच्चा कुत्तों के झुंड का शिकार हो चुका है। करीब एक साल पहले मस्तान बाबा दरगाह के पास 5 साल की बच्ची की मौत भी कुत्तों के हमले में हो चुकी है।
राजस्थान हाईकोर्ट पहले ही नगर निगम को आदेश दे चुका है कि आठ सप्ताह के भीतर सभी आवारा कुत्तों को शेल्टर होम भेजा जाए। अदालत ने यह भी कहा था कि कार्रवाई में बाधा डालने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। 2024 में प्रदेश में तीन लाख से ज्यादा डॉग बाइट के केस सामने आए थे और इस साल भी घटनाएं लगातार हो रही हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
