मिस्टर और मिस भीलवाड़ा प्रतियोगिता के लिए आवेदन आमंत्रित


मिस्टर और मिस भीलवाड़ा प्रतियोगिता के लिए आवेदन आमंत्रित

भीलवाड़ा ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
bhilwara

News-मिस्टर और मिस भीलवाड़ा प्रतियोगिता के लिए आवेदन आमंत्रित

भीलवाडा, 05 फरवरी। ’वस्त्रनगरी’ के नाम से विख्यात भीलवाड़ा जिले में जिला प्रशासन द्वारा 7 से 9 फरवरी 2025 तक भीलवाड़ा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव के तहत 9 फरवरी 2025 को मिस्टर और मिस भीलवाड़ा प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें 18 वर्ष से अधिक आयु के युवक-युवतियों का चयन किया जाएगा।

प्रभारी अधिकारी एवं सहायक कलक्टर ने यह जानकारी देकर बताया कि मिस्टर और मिस भीलवाड़ा प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी 8 फरवरी को सुबह 11ः00 बजे तक अपने आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), भीलवाड़ा कार्यालय में जमा कर सकते हैं। 

News-भीलवाड़ा महोत्सव की तैयारी को लेकर ली समीक्षा बैठक

भीलवाड़ा, 5 फरवरी। जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने कहा कि भीलवाड़ा महोत्सव से जुड़े समस्त अधिकारी स्वयं को दी गई समस्त जिम्मेदारियो का बेहतर तरीके से निर्वहन करें व अधिकारी आपसी समन्वयता रखते हुए आयोजन को भव्य व सफल बनाएं।

जिला कलेक्टर श्री संधू बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में भीलवाड़ा महोत्सव की तैयारी के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे । जिला कलेक्टर ने आगामी 7 से 9 फरवरी तक तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों की बारीकी से समीक्षा की।

जिला कलेक्टर ने 7 फरवरी को महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर होने वाली शोभायात्रा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए शोभायात्रा के में समस्त अधिकारियों व कार्मिकों को पारंपरिक वेशभूषा में महोत्सव में सम्मिलित होने को कहा। जिला कलेक्टर ने शोभायात्रा के भव्य आयोजन हेतु साफ-सफाई, शोभायात्रा की रूट लाइनिंग, ट्रैफिक व कानून व्यवस्था के लिए पुलिस के अधिकारियों को, चिकित्सा विभाग को मेडिकल टीम की व्यवस्था करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि शोभायात्रा में समस्त अधिकारी समय पर आए व समय पर ही शोभायात्रा शुरू करवाना सुनिश्चित कराए ।जिला कलेक्टर ने बताया कि शोभायात्रा में लगभग 60 से 65  विभिन्न यूनिट जिसमें जनप्रतिनिधि, अधिकारी, उद्योगपति, व्यापारीगण, बैंड प्रदर्शन, एनजीओ,विभिन्न कला संस्थान, छात्र-छात्राएं, महिलाएं व आमजन बड़ी संख्या में शामिल होंगे । जिला कलेक्टर ने 7 से 9 फरवरी तक चित्रकूट धाम, राजेंद्र मार्ग विद्यालय परिसर व ग्रामीण हाट में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों की तैयारियो की बारीकी से समीक्षा की, साथ ही संबंधित नोडल व सह नोडल अधिकारियों को समस्त आवश्यक तैयारियां पूरी करने की दिशा निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश मेहरा ने बताया कि भीलवाड़ा महोत्सव के तहत आमंत्रण पत्र, बैठक व्यवस्था सहित अन्य समस्त आवश्यक तैयारियां की जा रही है एवं आमजन की सहभागिता बढ़ाने हेतु भीलवाड़ा महोत्सव का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। बैठक में एडीएम सिटी प्रतिभा देवतिया, एडिशनल एसपी पारस, नगर विकास न्यास के सचिव ललित गोयल व ओएसडी चिमनलाल, उद्योग विभाग से राहुल देव सिंह सहित कार्यक्रम से जुड़े अन्य नोडल व सहायक नोडल अधिकारी मौजूद रहे।

News-महिला सशक्तिकरण हेतु ब्लॉक स्तरीय व्यवसायिक कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

भीलवाडा 5 फरवरी। महिला अधिकारिता विभाग एवं राजीविका के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान मरू उडान कार्यक्रम के तहत ब्लॉक स्तरीय व्यवसायिक कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन पंचायत समिति सभागार, हुरड़ा में किया गया। यह कार्यशाला “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ“ योजना के तहत आयोजित की गई, जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य, रोजगार, आत्मनिर्भरता एवं आत्मविश्वास को बढ़ावा देना था।

कार्यशाला की अध्यक्षता चैन सोनवाल, बाल विकास परियोजना अधिकारी, हुरड़ा ने की। इस अवसर पर महिला सुरक्षा, मानसिक स्वास्थ्य, रोजगार कौशल एवं सरकारी योजनाओं के बारे में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी गई। पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केंद्र की प्रबंधक गंगा दाधीच ने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं और उनके समाधान पर प्रकाश डाला, वहीं महिलाओं को स्वास्थ्य जांच एवं सेनेटरी नेपकिन के उपयोग के प्रति जागरूक किया गया।

महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र, थाना गुलाबपुरा की साक्षी श्रीवास्तव एवं प्रमिला तंवर ने घरेलू हिंसा पीड़ित महिलाओं को मिलने वाली सलाह एवं सहायता सेवाओं की जानकारी दी। बाल विकास परियोजना अधिकारी ने सरकारी योजनाओं एवं महिला कल्याण कार्यक्रमों के बारे में बताया, जबकि राजीविका के ब्लॉक प्रबंधक धर्मचंद खोईवाल ने महिला समूहों के माध्यम से हुए सकारात्मक बदलावों को साझा किया।

कार्यशाला में महिला कानूनी अधिकारों पर भी चर्चा हुई, जिसमें थाना गुलाबपुरा से कांस्टेबल ममता एवं हेमेन्द्र चौधरी ने कानून संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं। महिला पर्यवेक्षक रिंकू राठौड़ एवं पूनम सुखवाल ने भी महिलाओं को आत्मनिर्भरता एवं सशक्तिकरण से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें बताईं। इस कार्यशाला में ब्लॉक स्तर से 85 महिलाओं ने भाग लिया और सरकारी योजनाओं एवं व्यवसायिक कौशल विकास के प्रति जागरूकता प्राप्त की।

News-उपभोक्ता संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को मिलेगा सम्मान

भीलवाड़ा 5 फरवरी। राजस्थान सरकार के उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा वर्श 2023 के “युवा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र योजना“ की घोषणा की गई है। इस योजना के तहत उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले युवाओं को राज्य स्तर पर नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।

जिला रसद अधिकारी अमरेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत राज्य स्तर पर तीन पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, जिनमें 15 हजार रू., 10 हजार रू. और 5 हजार रू. की नकद राशि एवं प्रशस्ति पत्र शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, राज्य स्तर पर तीन व्यक्तियों और प्रत्येक जिले में एक व्यक्ति को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

इस योजना के तहत चयन समिति का गठन जिला कलक्टर, भीलवाड़ा की अध्यक्षता में किया गया है, जिसमें जिला प्रमुख, जिला कलक्टर द्वारा नामित सदस्य और जिला रसद अधिकारी (सदस्य संयोजक) के रूप में शामिल होंगे।

योजना के तहत पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र का वितरण 15 मार्च 2025 को “विश्व उपभोक्ता दिवस“ के अवसर पर किया जाएगा। इच्छुक आवेदक जिला रसद अधिकारी कार्यालय, भीलवाड़ा से आवेदन-पत्र प्राप्त कर 13 फरवरी 2025 तक जमा करा सकते हैं।

News-पंचायत समितियों पर फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का हुआ शुभारंभ

भीलवाडा, 05 फरवरी। किसानों को सरकारी योजनाओं एवं लाभों से जोड़ने के उद्देश्य से भारत सरकार की महत्वाकांक्षी “फार्मर रजिस्ट्री परियोजना“ का शुभारंभ आज बुधवार को जिले में किया गया, जिसके तहत 1149 किसानों का पंजीकरण कर उन्हें फार्मर आईडी प्रदान की गई। प्रत्येक पंचायत समिति में एक-एक ग्राम पंचायत पर तीन दिवसीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जहां किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

शाहपुरा तहसील में आयोजित शिविर का निरीक्षण जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू द्वारा किया गया। जिला कलक्टर संधू ने शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिये। शिविर में किसानों के लिए समुचित बैठक व्यवस्था, पेयजल एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की गई।आगामी दिनों में जिले की सभी ग्राम पंचायतों में इसी प्रकार के शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक किसान इस सुविधा का लाभ उठा सकें।

शिल्प, संस्कृति और मनोरंजन से सराबोर रहेगा भीलवाड़ा महोत्सव

भीलवाडा 5 फरवरी। जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू के नेतृत्व में जिले में भीलवाड़ा महोत्सव का शुभारंभ प्रातः 9ः30 बजे जिला कलक्ट्रेट परिसर से निकलने वाली भव्य शोभायात्रा से होगा। इसके बाद प्रातः 11 बजे से चित्रकूट धाम में लोककला प्रतियोगिताओं जैसे पेंटिंग, मांडना, मेंहदी, रंगोली, चित्रकला व सितोलिया आदि का आयोजन होगा। शाम 5 से 7 बजे तक टाउन हॉल में लोकनाट्य अहिल्या बाई का मंचन होगा। रात्रि 8 बजे से राजेंद्र मार्ग पर शैलेश लोढ़ा नाईट शो तथा रात्रि 10 बजे लेजर शो के माध्यम से दर्शकों को आकर्षित किया जायेगा।

8 फरवरी 2025ः खेल, कला और संगीत का संगम

भीलवाडा महोत्सव के दौरान इस दिन का आगाज सुबह 8 बजे सुखाडिया स्टेडियम में क्रिकेट मुकाबले व स्मृति वन, इको पार्क हमीरगढ में इको वॉक से होगा। वहीं प्रातः 11 बजे पुलिस लाइन में शूटिंग प्रतियोगिता व चित्रकूट धाम में लोकरंग प्रतियोगिताओं जैसे मटकी, चम्मच, चेयर रेस, साफा व आत्मरक्षा प्रदर्शन का आयोजन होगा। शाम 4 बजे चित्रकूट धाम में स्केटिंग और कॉलेज ग्राउंड में घुड़सवारी प्रदर्शन होगा। वही सायं 5 बजे टाउन हॉल में सौरभ अनन्त, भोपाल द्वारा निर्देशित लोकनाट्य ‘चरणदास चोर’ का आयोजन किया जायेगा। शाम 6ः30 बजे से राजेंद्र मार्ग पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जबकि 8 बजे बॉलीवुड गायक तुलसी कुमार का लाइव कॉन्सर्ट होगा।

9 फरवरी 2025ः प्रतिभा और ग्लैमर का जलवा

महोत्सव के अंतिम दिन दोपहर 12 बजे मिस भीलवाड़ा एंड मिस्टर भीलवाड़ा“ प्रतियोगिता चित्रकूट धाम में आयोजित होगी। वही शाम 4 बजे मालखंब, जिम्नास्टिक और फोटोग्राफी प्रतियोगिताएं होंगी। रात्रि 8 बजे राजेंद्र मार्ग पर स्टार नाइट में अभिनेता रूप कुमार राठौड़ और सुनाली राठौड़ अपनी प्रस्तुतियों से समा बांधेंगे। इसके बाद रात्रि 10 बजे राजेन्द्र मार्ग में फायर शो का आयोजन किया जायेगा।

दैनिक कार्यक्रमः 7-9 फरवरी

चित्रकूट धाम में प्रतिदिन सुबह 10 बजे से बुक फेयर, फूड फेस्ट, आर्ट फेस्ट, खाना खजाना और एडवेंचर एक्टिविटीज आयोजित होंगी। वहीं शाम 6 से 8 बजे तक खेलों कबड्डी प्रतियोगिता होगी। इसके साथ ही 7 से 11 फरवरी तक ग्रामीण हाट में उद्योग मेले का आयोजन किया जायेगा।भीलवाड़ा महोत्सव की पूर्व संध्या 6 फरवरी को  नगर निगम सभागार में शाम 6 बजे से के पी सक्सेना द्वारा लिखित एवं दिनेश प्रधान द्वारा निर्देशित -बाप रे बाप- शीर्षक आधारित नाट्य प्रस्तुत किया जाएगा |

News-ज़िला कलेक्टर ने किया महात्मा गांधी ज़िला चिकित्सालय का निरीक्षण

भीलवाड़ा 5 फ़रवरी | जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधु ने जिलेवासियों के बेहतर स्वास्थ्य और गुणवत्तापूर्ण उपचार सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को महात्मा गांधी ज़िला चिकित्सालय का निरीक्षण किया |

निरीक्षण के दौरान ज़िला कलेक्टर ने चिकित्सालय कार्मिको को निर्देशित करते हुए कहा की चिकित्सक सेवाभाव एवं संवेदनशीलता के साथ मरीजों का उपचार सुनिश्चित करें। साथ ही, स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन से जुडे़ कार्यों को बढ़ावा दें। उन्होंने कहा कि जिले को स्वास्थ्य सूचकांकों में अग्रणी बनाने के लिए चिकित्सा व्यवस्थाओं को अधिक सुदृढ़ करने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है।

उन्होंने निर्देश दिए कि चिकित्सक अस्पताल में समय पर पहुंचे और रोगियों एवं उनके परिवारजनों के साथ अच्छा व्यवहार रखें। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी | इस दौरान जिला कलेक्टर ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का गहनतापूर्वक अवलोकन करते हुए वार्डों में रोगियों से बात कर उन्हें उपलब्ध हो रही चिकित्सा सुविधाओं का फीडबैक लिया। निरीक्षण के पश्चात उन्होंने पीएमओ डॉ अरुण गौड व अन्य चिकित्सा अधिकारीयो को निर्देश दिये कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जायें।

उन्होंने ओपीडी सुविधाओं का भी अवलोकन किया और भीड़ होने पर समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। दवा वितरण केन्द्र के बाहर रोगियों से बात कर चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली गई। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि दवा वितरण केंद्र सुचारू रूप से संचालित किया जाये। इसके पश्चात उन्होंने एक्स-रे, ईसीजी, ईएनटी, टीबी सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान वार्डों में प्रतिदिन चादर बदलने, नियमित रूप से साफ-सफाई, चिकित्सालय में उपलब्ध संसाधनों का कुशलतम उपयोग किया जाने और उपचार में रोगियों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने देने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal