दिवाली मेले में अब 21 अक्टूबर तक जमा होंगे स्थानीय प्रतिभाओं के आवेदन


दिवाली मेले में अब 21 अक्टूबर तक जमा होंगे स्थानीय प्रतिभाओं के आवेदन

निगम आयुक्त ने बढ़ाए अतिरिक्त 2 दिन

 
Diwali mela from 19th October to 2nd November
दीपावली मेले में प्रथम दो दिन स्थानीय प्रतिभाओ को मिलेगा मौका, इच्छुक प्रतिभागी निगम में करें संपर्क

उदयपुर। प्रसिद्ध दीपावली मेला नगर निगम द्वारा इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से आयोजित किया जायेगा, आचार संहिता के नियमानुसार मेले को लेकर निगम ने अपने स्तर पर तैयारियां प्रारंभ कर दी है। मेले में भाग लेने वाली स्थानीय प्रतिभाओं सहित आतिशबाजी स्टॉल के आवेदन भी मंगवा दिए हैं।

नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत ने बताया कि नगर निगम द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले प्रसिद्ध दीपावली मेले की तैयारियां प्रारंभ हो गई है। निगम परिसर में लगने वाला मेला इस वर्ष भी 15 दिन का आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रथम 2 दिन स्थानीय प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से उन्हें मौका दिया जाएगा जिससे वो अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सके और अपने आप को स्थापित कर सके।

मेले में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रथम दो दिन 2 व 3 नवंबर को स्थानीय प्रतिभाओं द्वारा नृत्य, संगीत आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगें। इसमें भाग लेने वाले इच्छुक प्रतिभागी / कलाकार जिनकी आयु 12 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य हो वे अब 21 अक्टूबर तक नगर निगम की राजस्व शाखा से आवेदन निःशुल्क प्राप्त कर सकते। है। 

निगम आयुक्त ने आवेदन की समय सीमा को दो दिन और बढ़ा दिया है जिससे ज्यादा से ज्यादा स्थानीय प्रतिभाओं को मोका मिल सके। आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम भी अब दो दिन बढ़ाकर 21 अक्टूबर सायं 5.00 बजे तक रहेगी। चयनित प्रतिभागियों को नगर निगम द्वारा अलग से सूचित किया जायेगा। इच्छुक प्रतिभागी निर्धारित दिनांक तक अपने आवेदन आवश्यक रूप से जमा करावे तथा अंतिम दिनांक समाप्ति पश्चात् आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। इस सम्बन्ध में समस्त जानकारी हेतु प्रदीप वैष्णव मोबाईल न. 9587228872 पर सम्पर्क कर सकते है। 

आतिशबाजी स्टॉल के जारी किए आवेदन

नगर निगम द्वारा लगने वाली आतिशबाजी स्टाल की लॉटरी के आवेदन जारी कर दिए हैं। निगम आयुक्त वासुदेव मालावत ने बताया कि नगर निगम उदयपुर सीमान्तर्गत दीपावली पर्व 2023 में अस्थायी आतिशबाजी स्टॉल हेतु आवेदन पत्र कार्यालय नगर निगम उदयपुर द्वारा दिये जा रहे है, इसके पश्चात् अनुज्ञा अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) कार्यालय द्वारा दी जायेगी। इच्छुक व्यक्ति निर्धारित आवेदन पत्र 1000/- शुल्क नगद जमा कर 25 अक्टूबर एवं 27 अक्टूबर तक कार्यालय समय तक प्राप्त कर सकते है। 27 अक्टूबर सांय 5 बजे तक कार्यालय समय में आवेदन फार्म जमा करवाना होगा। 

फॉर्म के साथ पहचान पत्र अनुज्ञा शुल्क राशि 4961 /- रुपये का डी.डी. आयुक्त नगर निगम उदयपुर के नाम संलग्न कर जमा करवाना अनिवार्य होगा। पूर्व की भांति इस वर्ष भी लवकुश इण्डोर स्टेडियम के पास लगभग 42 अस्थायी स्टॉल का आवंटन किया जाएगा। निगम / प्रशासन द्वारा अपने स्तर पर स्टॉलों की संख्या कम अथवा अधिक कर सकते है। आवेदन पत्रों की लॉटरी 31 अक्टूबर को 11 बजे नगर निगम कार्यालय में रखी जायेगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal