सेना भर्ती आवेदन मार्गदर्शन कैम्प 11 मार्च से


सेना भर्ती आवेदन मार्गदर्शन कैम्प 11 मार्च से

संभाग के विभिन्न जिलों में जाकर देंगे जानकारी
 
sena bharti camp

उदयपुर 10 मार्च 2024। भारतीय सेना में विभिन्न पदों पर भर्ती को लेकर चल रही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के संबंध में मार्गदर्शन देने सेना के अधिकारी संभाग के विभिन्न जिलों में कैम्प करके युवाओं को जानकारी देंगे।

मेजर ऑगस्टस ने बताया कि 11 मार्च को सुबह 10 बजे सलूम्बर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में शिविर होगा। दोपहर 3 बजे डूंगरपुर जिले के राउमावि व आईटीआई, 12 मार्च को सुबह 10 बजे आईटीआई बांसवाड़ा, 2 बजे राजकीय महाविद्यालय बांसवाड़ा, 3 बजे विद्यानिकेतन उमावि बांसवाड़ा में शिविर होगा। 

13 मार्च को सुबह 10 बजे एवं 2 बजे राउमावि प्रतापगढ़, 3 बजे आईटीआई प्रतापगढ़, 14 मार्च को सुबह 10 बजे महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय चित्तौड़गढ़ तथा दोपहर 2 बजे आईटीआई चित्तौडगढ़ में कैम्प होगा। इसमें युवाओं को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी दी जाएगी।


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal