उदयपुर 17 नवंबर 2024 । ज़िले के डबोक थाना क्षेत्र में विशेष धर्म के धार्मिक स्थल को ढहाने का मामला तूल पकड़ रहा है। धार्मिक स्थल तोड़ने के आरोप में पुलिस द्वारा पकड़े 2 युवकों पर कार्रवाई के बाद माहौल गर्मा गया। बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंच गए और वहीं धरने पर बैठे हुए दोनों युवकों को छुड़ाने की मांग पर अड़ गए। इस दौरान थानाधिकारी चन्द्रशेखर ग्रामीणों से समझाइश करते रहे लेकिन ग्रामीण मांग पर अड़े रहे।
इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों की जमकर बहस हुई। मामला इतना बढ़ गया कि मौके पर वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी पहुंचे और मामला शांत कराने की कोशिश की। बता दें कि साकरिया खेड़ी ग्राम पंचायत की सुखवाड़ा बस्ती में बीती रात करीब 3 बजे कुछ युवकों ने एक धार्मिक स्थल पर बुलडोजर चला कर उसके आगे का हिस्सा ढहा दिया।
इसके बाद सुबह डबोक थाने में सलीम ने रिपोर्ट देते हुए कार्रवाई की मांग की। सलीम ने बताया कि उनके घर पर पूर्वजों का स्थान है जिसे धार्मिक स्थल बनाया गया है। उसे कुछ लोगों ने तोड़ दिया। इस संबंध में पहले से कोई नोटिस नहीं दिया। जिस पर पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए 2 युवकों को पकड़ा। पुलिस द्वारा इन युवकों को पकड़े जाने के बाद ग्रामीण भड़क गए और पुलिस थाने में विरोध-प्रदर्शन पर उतर आए।
ग्रामीणों ने धार्मिक स्थल के नाम पर अवैध गतिविधि चलाने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि इस संबंध में पूर्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया था। ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि रविवार के दिन यहां आने वाले लोग हमें परेशान करते हैं। महिलाएं अकेले पानी भरने नहीं जा सकती।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal