उदयपुर 24 फ़रवरी 2025। ज़िला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल के निर्देशन में अवैध शराब बिक्री रोकथाम अभियान के तहत यह कार्रवाई गोगुंदा थानाधिकारी एवं आईपीएस प्रशिक्षु माधव उपाध्याय के नेतृत्व में की गई, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और वृत्ताधिकारी गिर्वा सूर्यवीर सिंह के सुपरविजन में गोगुंदा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए किराणा की दुकान की आड़ में अवैध अंग्रेजी व देशी शराब बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 35 पेटी विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद की, जिसकी बाजार कीमत करीब 2 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
शराब खरीदने भेजा सादा कपड़ों में पुलिसकर्मी, इशारा मिलते ही छापा
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव वाटी में बोसण मां किराणा स्टोर के नाम से संचालित दुकान में अवैध रूप से अंग्रेजी और देशी शराब बेची जा रही है। दुकान के ऊपर जय कालिका मां वाइन शॉप का बोर्ड लगाया गया था, जिससे ग्राहकों को भ्रमित किया जा सके। गोगुंदा थानाधिकारी माधव उपाध्याय ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस दल के साथ योजना बनाई। कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह को सादा कपड़ों में ग्राहक बनाकर दुकान पर भेजा गया। जैसे ही आरोपी खुमाण सिंह पिता गुमान सिंह (64) निवासी बिल्ली की भागल फतेहपुर थाना खमनोर जिला राजसमंद ने पैसे लेकर बीयर की बोतल दी, वैसे ही इशारा मिलते ही पुलिस टीम ने दुकान पर छापा मार दिया।
35 पेटी शराब जब्त, आरोपी से पूछताछ जारी
छापे के दौरान दुकान के अंदर भारी मात्रा में शराब बरामद हुई। कुल 35 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई जा रही है। वही पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी खुमाण सिंह ने पूछताछ शुरू कर दी है। और थाना अधिकारी ने बताया कि अवैध शराब कारोबार पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस दौरान टीम में आईपीएस प्रशिक्षु एवं गोगुंदा थानाधिकारी माधव उपाध्याय, एएसआई विनेश कुमार, हेड कांस्टेबल योगेंद्र कुमार, कॉस्टेबल भूपेंद्र सिंह, शिवराज व वाहन चालक प्रकाश मौजूद रहे ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal