उदयपुर 13 मार्च 2023। सुखेर थाना क्षेत्र के रामा गांव में रविवार देर रात एक एक्टिवा व कार को जला दिया गया। जानकारी के अनुसार सुखेर थाना क्षेत्र के रामा गांव निवासी गोपाल खोखावत घर के बाहर खड़ी कार और एक्टिवा को आग लगा दी।
गोपाल खोखावत ने बताया कि शनिवार को लगभग 9:00 बजे बाइक सवार हमलावरों ने घर पर पत्थरबाजी की जिससे उसके कार्य के कांच टूट गए खोखावत ने इसकी जानकारी सुखेर थाना को दी उसके बाद रविवार देर रात लगभग 1 बजे बाइक सवार तीन युवकों ने बाहर खड़ी एक्टिवा और कार को आग लगा दी जैसे तैसे करके खोखावत बचने एक्टिवा की आग तो बुझा दी परंतु कार पूरी तरह जलकर राख हो गई।
गोपाल खोखावत ने यह भी बताया कि 2016 में 26 लोगों के खिलाफ गोपाल ने आगजनी का मुकदमा दर्ज करवा रखा है जिसको उठाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है इसी को लेकर 2022 में भी खोखावत पर फायरिंग हुई थी जिसका मुकदमा सुखेर थाना में दर्ज करवाया गया परंतु अभी तक उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | WhatsApp | Telegram | Signal