असम के राज्यपाल ने किया सूरजपोल पार्किंग का उद्घाटन

असम के राज्यपाल ने किया सूरजपोल पार्किंग का उद्घाटन 

साथ ही राज्यपाल की गाड़ी पजल पार्किंग मैं लगा कर विधिवत शुभारंभ किया

 
Multi Level Mechanical Parking Inaugurated by Gulab Chand Katariya At Surajpol in Udaipur today  19 April 2023

उदयपुर 19 अप्रैल 2023। शहर के सूरजपोल चौराहे स्थित तांगा स्टैंड पर बनी 6.1 करोड़ की लागत से नवनिर्मित 6 मंजिला पजल पार्किंग का आज असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने उद्घाटन किया।

surajpole parking

आपको बता दें कि उदयपुर की पहली सरकारी हाई टेक पार्किंग जिसमें एक समय में 86 चोपहिया वाहनों को किया पार्क किया जा सकता है वहीं प्रत्येक मंजिल पर 14 से 15 वाहन पार्क किए जा सकते हैं । गुलाबचंद कटारिया ने बटन दबाकर इस पार्किंग का शुभारंभ किया। साथ ही राज्यपाल की गाड़ी पजल पार्किंग मैं लगा कर विधिवत शुभारंभ किया। 

surajpole parking

कटारिया ने कहा कि इस पार्किंग के लिए एक बार लड़ाई भी लड़ी है साथ ही ऐसे अच्छे कामों में कई लोग अपनी टांग अड़ा कर स्टे लगा देते हैं इस बार जीत मिली और आम लोगों को इस पार्किंग से बड़ी राहत मिलेगी वहीं उदयपुर में जो व्यापारी है वह अपनी कारों को यहाँ पार्क कर सकते हैं जिससे कि बाजारों में पार्किंग व्यवस्था को लेकर भीड़ भाड़ नहीं रहेगी साथ ही सुचारू रूप से व्यवसाय भी चल पाएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal