शुद्ध आहार - मिलावट पर वार


शुद्ध आहार - मिलावट पर वार

व्यापारियों को खुले में खाद्य सामग्री नहीं बचने के निर्देश दिए गए

 
ut

उदयपुर आयुक्तालय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण जयपुर एवं राज्य सरकार द्वारा खाद्य पदार्थों में मिलावट व जन चेतना के लिए चलाए जा रहे अभियान "शुद्ध आहार मिलावट पर वार" के तहत Chief Medical & Health Offcicer Dr Shankar Lal Bamnia  के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह चौहान व जगदीश प्रसाद सैनी द्वारा जिले में अभियान चलाया गये अभियान के तहत व्यापारियों को खुले में खाद्य सामग्री नहीं बचने के निर्देश दिए गए व खाद्य प्रतिष्ठानों में साफ सफाई रखने की हिदायत दी गई।

साथ ही अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए करते हुए नरेंद्र सिंह चौहान एफएसओ द्वारा मै. न्यू पालीवाल डेरी एवं मै. महेश किरण स्टोर धान मंडी एवं मैं. महीन जनरल स्टोर मल्ला तलाई से दूध दलिया एवं चाय पत्ती का सैंपल लिया ।

 जगदीश प्रसाद सैनी एफएसओ द्वारा में जयप्रकाश किराना स्टोर से सरसों तेल एवं महेश किराना स्टोर धानमंडी से दलिया तथा न्यू पालीवाल देरी से दूध का सैंपल लिया।

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal