उदयपुर जिले में नवीन उचित मूल्य दुकानों के प्राधिकार पत्र जारी
विधायकों की अनुशंसा पर विभिन्न तहसीलों में नवसृजित दुकानों के लिए प्राधिकार पत्र वितरित
उदयपुर, 31 दिसंबर 2025 - खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा उदयपुर जिले में माननीय विधायक की अनुशंसा के आधार पर विभिन्न तहसीलों में नवीन उचित मूल्य दुकानों के संचालन हेतु प्राधिकार पत्र जारी किए गए। जिला रसद अधिकारी उदयपुर (प्रथम) द्वारा जारी प्राधिकार पत्रों के उपरांत बुधवार को ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने तहसील गिर्वा के डेडकिया एवं तहसील बारापाल के तोरण तलाब में नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के संचालकों को प्राधिकार पत्र प्रदान किए।
इसी क्रम में विधायक उदयलाल डांगी से दूरभाष पर प्राप्त निर्देशों के अनुसार तहसील वल्लभनगर के राजपुरा एवं नारियाखेड़ी में नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के प्राधिकार पत्र भी जिला रसद अधिकारी द्वारा जारी किए गए। इस अवसर पर गिर्वा एवं बारापाल की आवंटन सलाहकार समिति के सदस्य हिम्मत सिंह देवड़ा, दिनेश धाबाई, बद्रीलाल चौधरी एवं शांता देवी उपस्थित रहे। डीएसओ- उदयपुर।
संचालकों को प्राधिकार पत्र प्रदान करते हुए ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा।
#UdaipurNews #RajasthanNews #FairPriceShop #RationShop #FoodAndCivilSupplies #UdaipurDistrict #PublicDistributionSystem #FPSUdaipur #Girwa #Vallabhnagar #Barapal #RajasthanGovernment
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
