कुण्ड में डूबी एक महिला का पोस्टमार्टम, दूसरी महिला के पोस्टमार्टम का परिजनों ने किया इंकार


कुण्ड में डूबी एक महिला का पोस्टमार्टम, दूसरी महिला के पोस्टमार्टम का परिजनों ने किया इंकार 

दो दिन पूर्व बाई जी राज कुंड में हादसे के दौरान दो महिलाओ की हो गई थी मौत
 
baij ji raj kund incident

उदयपुर। शहर में धानमंडी थाना क्षेत्र में बाइजी राज कुण्ड पर जलझूलनी एकादशी पर ठाकुरजी नौका में बिराजमान होकर जलविहार विहार कराने के दौरान परिक्रमा स्थल का एक हिस्सा टूटकर गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई थी। मृतक महिलाओ में से एक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया और दूसरी महिला का बिना पोस्टमार्टम के ही शव परिजनों को दिया गया।

पुलिस के अनुसार बाईजी राज कुण्ड में ठाकुरजी को नौका विहार का मनोरथ देखने के दौरान परिक्रमा स्थल का एक हिस्सा जर्जर अवस्था में था और यह ढह गया जिसमे एक बच्चे सहित 10 लोग कुण्ड में गिर गए थे। 

हादसे से शिकारवाड़ी निवासी विमला (60) बेवा चतर मंत्री व जोशी जी की गली नाड़ाखाड़ा निवासी सज्जन कुंवर (36) पत्नी राकेश सिसोदिया की डूबने से मृत्यु हो गई थी। मंगलवार रात्रि को ही विमला के परिजनों ने बिना किसी पोस्टमार्टम की कार्यवाही के शव सुपुर्द करने की आग्रह किया इस पर पुलिस ने बिना किसी कार्यवाही के शव सौंप दिया जबकि सज्जन कुंवर का बुधवार को पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। 

धानमण्डी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub