नई शिक्षक भर्ती में निजी विवि व संस्थान की डिग्रीधारी शिक्षको के पदस्थापन पर डिग्री सत्यापन तक लगाई रोक


नई शिक्षक भर्ती में निजी विवि व संस्थान की डिग्रीधारी शिक्षको के पदस्थापन पर डिग्री सत्यापन तक लगाई रोक

डिग्रियों का सत्यापन जल्दी करवाने की मांग
 
shikshak

नई शिक्षक भर्ती में  L1 तथा L2 के हिंदी विषय के उदयपुर जिले के लगभग 250 नवचयनित शिक्षकों के नियुक्ति आदेश पर जिला परिषद ने अभ्यर्थियों द्वारा राजस्थान तथा अन्य राज्यों के निजी विश्वविद्यालय/संस्थान से बीएड, डीएलएड व अन्य राज्यों से की गई डिग्रियों के कारण पद स्थापन पर रोक लगाने के कारण आज राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्माचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष शेर सिंह चौहान के नेतृत्व में पीड़ित शिक्षक जिला परिषद् मुख्य कार्यकारी अधिकारी सलोनी खेमका से मिले और उनसे मिलकर इन डिग्रियों का सत्यापन जल्दी करवाने की मांग की। 

इस पर उन्होने बताया कि राजस्थान राज्य से निजी संस्थाओ से डिग्रीधारी शिक्षको का सत्यापन जल्दी जिला परिषद द्वारा तथा अन्य प्रदेश के डिग्री धारियो का सत्यापन शिक्षा निदेशालय बीकानेर से होने के बाद ही इनका पदस्थापन किया जाएगा ၊ चौहान ने बताया कि जल्दी सत्यपान नही होने के स्थिती में आगामी विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद आचार संहिता लगने से इनका पदस्थापन लम्बे समय तक रुकने की सम्भवाना है अतः इन निजी डिग्रीधारी शिक्षको का सत्यापन शीघ्र करवाने की मांग की है၊

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal