उदयपुर 6 दिसंबर 2024। राजस्थान के ऐतिहासिक एकलिंगजी मंदिर में पवित्रता बनाए रखने के लिए नए नियम लागू किए गए हैं। मंदिर प्रशासन ने शुक्रवार को परिसर में बैनर लगाकर इन नियमों की जानकारी दी। नए नियमों के तहत अब दर्शन करने आने वाले भक्तों को छोटे कपड़े जैसे मिनी स्कर्ट, बरमूडा और नाइट सूट पहनकर मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके साथ ही मंदिर में मोबाइल ले जाने पर भी पाबंदी लगा दी गई है।
उदयपुर के कैलाशपुरी गांव स्थित एकलिंगजी मंदिर को मेवाड़ के आराध्य देवता के रूप में पूजा जाता है। मंदिर प्रशासन का कहना है कि भक्तों की ओर से इस प्रकार के कपड़ों को लेकर कई शिकायतें प्राप्त हो रही थीं, जिसमें कहा जा रहा था कि भगवान के मंदिर में दर्शन के दौरान पवित्रता और सम्मान बनाए रखने के लिए उचित पहनावा जरूरी है। मंदिर की ओर से यह नियम भक्तों की भावना का सम्मान करते हुए लागू किए गए हैं।
मंदिर कमेटी ने एक अपील जारी की है जिसमें पवित्रता और मंदिर के सम्मान को बनाए रखने की अपील की गई है। मंदिर प्रशासन का कहना है कि यह कदम धार्मिक परंपराओं और संस्कृति के सम्मान को बनाए रखने के लिए उठाया गया है।
एकलिंगजी मंदिर से पहले, उदयपुर के ऐतिहासिक जगदीश मंदिर में भी पिछले साल इस तरह के नियम लागू किए गए थे। वहां पर टी-शर्ट, शॉर्ट जींस, बरमूडा, मिनी स्कर्ट और नाइट सूट पहनकर आने पर रोक लगाई गई थी, लेकिन इसके बाद विवाद उत्पन्न हुआ था और देवस्थान विभाग ने सभी बैनर हटा दिए थे।
राजस्थान के अन्य प्रमुख मंदिरों में भी ड्रेस कोड लागू किए गए हैं। अजमेर के अम्बे माता मंदिर में छोटे कपड़े पहनने पर प्रतिबंध लगाया गया था, वहीं झाड़खंड महादेव मंदिर, भीलवाड़ा के कोटड़ी चारभुजानाथ मंदिर और सिरोही के श्री पावापुरी तीर्थ जैन मंदिर में भी सभ्य कपड़े पहनकर प्रवेश करने की अपील की गई है।
इन नियमों के लागू होने से मंदिरों में अनुशासन बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे भक्तों को भी एक सुसंस्कृत और पवित्र वातावरण में दर्शन करने का अवसर मिलेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal